icon

RCB vs CSK: यश दयाल को लगातार 5 छक्‍के मारकर बीमार करने वाले रिंकू सिंह ने अब उनके सामने जोड़े हाथ, कहा- बेबी भगवान ने...

Yash Dayal: यश दयाल ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आखिरी ओवर में प्‍लेऑफ में लिए जरूरी रन बनाने नहीं दिए. उनके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्‍लेऑफ में पहुंच गई.

पिछले सीजन रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्‍के लगा दिए थे
authorकिरण सिंह
Sun, 19 May 09:28 AM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराकर आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में एंट्री कर ली है. आरसीबी की इस शानदार जीत के हीरो यश दयाल रहे, जिन्‍होंने आखिरी ओवर में ना सिर्फ एमएस धोनी का बड़ा विकेट लिया, बल्कि चेन्‍नई को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए चार गेंदों में जरूरी 10 रन भी बनाने नहीं दिए. यश दयाल के इस कमाल को कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने भी सलाम ठोका. रिंकू ने यश के लिए इंस्‍टाग्राम पर एक खास पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने आरसीबी के स्‍टार के सामने हाथ जोड़े और कहा-

 


बेबी भगवान की योजना है.

 

दरअसल पिछले सीजन जब यश दयाल गुजरात टाइटंस में थे तो उनके ओवर में रिंकू ने लगातार पांच छक्‍के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी थी. रिंकू सिंह से लगातार 5 छक्‍के खाने के बाद यश बीमार पड़ गए थे. उनका वजन भी कम हो गया था. इतना ही नहीं, उस पिटाई के बाद वो गुजरात के लिए ज्‍यादा मैच खेल भी नहीं पाए और फिर गुजरात ने उन्‍हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद बेंगलुरु ने उन्‍हें इस सीजन से पहले ऑक्‍शन में खरीदा था और अब वो बेंगलुरु के सुपरस्‍टार बन गए.

 

 

बेंगलुरु और चेन्‍नई के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. 219 रन के जवाब में चेन्‍नई 7 विकेट पर 191 रन ही बना पाई और 27 रन से मुकाबला गंवा दिया. हालांकि चेन्‍नई हार के बावजूद प्‍लेऑफ में पहुंच सकती थी, अगर उसकी हार का अंतर 17 या उससे कम होता, मगर यश दयाल ने एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को ऐसा करने नहीं दिया. उन्‍होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर धोनी से छक्‍का खाने के बाद उन्‍हें आउट किया और फिर जडेजा को टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया. जिस वजह से चेन्‍नई मुकाबला गंवाने के साथ ही प्‍लेऑफ से भी बाहर हो गई.

 

ये भी पढ़ें :-

RCB vs CSK : धोनी का 110 मीटर का छक्का बना चेन्नई की हार का विलेन! जानिए ऐसा क्या हुआ कि आरसीबी ने पलट दी बाजी

RCB vs CSK : आरसीबी के प्लेऑफ में जाते ही मैदान में रोते नजर आए विराट कोहली, चेन्नई पर जीत के बाद इस Video ने जीता फैंस का दिल

RCB vs CSK : IPL 2024 में प्लेऑफ का टिकट पाते ही फाफ डुप्लेसी का पसीजा दिल, एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले को दिया खास तोहफा

लोकप्रिय पोस्ट