icon

आर अश्विन ने बांग्लादेश से सीरीज के बीच गंभीर-राहुल द्रविड़ की कोचिंग के धागे खोल दिए, बोले- गौतम के आने से हडल में...

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर को साफ किया. उन्होंने बताया कि दोनों के बर्ताव में किस तरह का अंतर है.

गौतम गंभीर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
authorShakti Shekhawat
Tue, 24 Sep 09:42 AM

गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली. उनके कमान संभालने के बाद भारत अभी तक वनडे और टी20 सीरीज खेल चुका है और अभी बांग्लादेश के साथ उसकी टेस्ट सीरीज चल रही है. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गंभीर और द्रविड़ की कोचिंग में अंतर को साफ किया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि दोनों के बर्ताव में किस तरह का अंतर है. द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक इस पद पर रहे. गंभीर के पास 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए मुख्य कोच की जिम्मेदारी है.

 

अश्विन ने गंभीर और द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल में अंतर बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह (गंभीर) काफी रिलैक्स्ड हैं. कुछ नहीं होता है. सुबह या टीम हडल में कुछ नहीं. जैसे होता है ना कि तुम आ रहे हो? ठीक वैसा ही मूड रहता है. मैं कहूंगा कि बहुत शांति से कोचिंग का ट्रांसफर हो गया. राहुल भाई के साथ ऐसा था कि जैसे ही हम आते तो बोतलें अपनी जगह पर होनी चाहिए. वह काफी अनुशासित हैं. उनके लिए सब कुछ एक तरीके से होना चाहिए. वह भी शांत रहते थे. मुझे लगता है कि वह लोगों के दिमाग में बस जाते थे. वे सभी खिलाड़ियों को पसंद करते थे.'

 

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की पिच को सराहा

 

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया था. उन्होंने चेन्नई में खेले गए मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही छह विकेट भी लिए थे. उन्होंने इस खेल के लिए दर्शकों का शुक्रिया कहा. अश्विन ने चेपॉक स्टेडियम की पिच को भी सराहा और कहा कि भारत में वे जहां पर भी खेले हैं यह उनमें से सबसे अच्छा टेस्ट विकेट था. उन्होंने क्यूरेटर्स से तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफी मैचों में भी ऐसी ही पिच बनाने की अपील की. अश्विन ने कहा, 'दर्शक मैच देखने के लिए काफी उत्साहित थे. यहां पर निश्चित रूप से पिच बहुत अच्छी थी. मैं उम्मीद करता हूं कि तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी में भी ऐसी ही पिचों पर खेलेगा. उन्होंने जिस तरह से पिच तैयार की है उस हिसाब से उन्हें आगे जाना चाहिए.' 

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: सरफराज खान टीम इंडिया से होंगे बाहर! कानपुर टेस्ट से इस वजह से हो सकते हैं दूर

IND vs BAN: कानपुर में काली मिट्टी की पिच से होगा खेल, बॉलर्स को नहीं मिलेगा उछाल, जानिए कैसा होगा दूसरे टेस्ट का विकेट
इस भारतीय बल्लेबाज को शांत करने के लिए अभी से प्लान बना रहे हैं पैट कमिंस, कहा- उसे रोकने के लिए...
LLC 2024: शिखर धवन ने ठोकी फिफ्टी फिर भी टीम को मिली 26 रन से हार, दिनेश कार्तिक की सेना ने श्रीलंकाई सूरमा और धोनी के चहेते के दम पर मारी बाजी

लोकप्रिय पोस्ट