icon

IPL: 14 साल पहले हुई इस घटना ने आईपीएल को दुनिया में बनाया लोकप्रिय, रवि शास्त्री ने अब खोला राज

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से यह अगले स्तर तक पहुंचा और विदेशों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई.

IPL: 14 साल पहले हुई इस घटना ने आईपीएल को दुनिया में बनाया लोकप्रिय, रवि शास्त्री ने अब खोला राज
authorPTI Bhasha
Tue, 18 Apr 05:13 PM

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से यह अगले स्तर तक पहुंचा और विदेशों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई. भारत में आम चुनाव के कारण दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था. आईपीएल की शुरुआत 15 साल पहले आज के दिन ही हुई थी और शास्त्री तब इस लीग की संचालन परिषद का हिस्सा थे.

 

उन्होंने आईपीएल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘अगर आप इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों पर गौर करो तो क्रिकेट की गुणवत्ता इतनी अच्छी थी कि यह लीग चल पड़ी. लेकिन इस पर अंतिम मुहर तब लगी जब इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया. दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल को लेकर वैसे ही दिलचस्पी थी जैसे भारत में थी जिससे क्रिकेट जगत हैरान था. उस समय तक दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा टीम चुननी शुरू कर दी थी. आप तब जैसा फुटबॉल में देखते थे वैसा आईपीएल में दूसरे सत्र से होने लग गया था.’

 

उन्होंने कहा, ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग सालों से चल रही है जिसमें आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसी टीम हैं लेकिन आईपीएल में दो साल में ही लोगों ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पसंदीदा टीम चुनना शुरू कर दिया था.’

 

पहले मैच को शास्त्री ने कैसे किया याद


न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 2008 में आईपीएल के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 75 गेंदों पर 158 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इस बारे में शास्त्री ने कहा, मुझे वह दिन अच्छे से याद है. मैं मैदान से बाहर गवर्निंग काउंसिल में था. मुझे पता था कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है. कैसे खिलाड़ी साइन किए गए, कितनी रुचि थी. भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो उसकी वजह से गजब का माहौल था. और एक बात जो मैंने देखी जो बाकी किसी फॉर्मेट में नज़र नहीं आई वह थी लोगों का समर्थन. ऐसा लग रहा था कि पूरा देश एकजुट होकर मैच देख रहा था.

 

जडेजा ने आईपीएल पर क्या कहा

 

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा कि 2008 में राजस्थान रॉयल्स की विजेता टीम का हिस्सा बनने से लेकर कई बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सदस्य बनने तक उनके अनुभव में किस तरह से बदलाव आया. जडेजा ने कहा, ‘आईपीएल का 2008 में पहला साल था और इसको लेकर काफी उत्साह था. हम अंडर-19 के खिलाड़ी इस आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों जैसे महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह आदि के बारे में सोचा करते थे. इसलिए मैं यह सोच कर बेहद रोमांचित था कि मैं किस टीम का हिस्सा बनूंगा. लेकिन आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में हमारे लिए भावनात्मक पल था क्योंकि हमारी टीम दो साल बाद वापसी कर रही थी. प्रशंसक भी चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी और उसके चेपॉक स्टेडियम में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.’

 

ये भी पढ़ें

Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला
RCBvsCSK: जो डेब्यू मैच में बना हीरो उसे चेन्नई ने जमकर धुनाई कर बनाया जीरो, चौके-छक्के उड़ाकर नाम कर दिया घटिया रिकॉर्ड
हार्दिक को क्या हो गया? रन बनाना भूले, स्ट्राइक रेट पाताल में गिरी, टीम इंडिया और गुजरात दोनों पर चिंता के बादल

लोकप्रिय पोस्ट