icon

IPL में जिसे नहीं मिला भाव, उसने 200 रन की ओपनिंग साझेदारी से मुंबई की टीम को जिताया, 98 रन से हारी चेन्नई की टीम

रासी वान डर डुसें (Rassie van der Dussen) ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केपटाउन टीम से ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 104 रन की शतकीय पारी खेली.

रासी वान डर डुसें और रिकी रिक्ल्टन
authorShubham Pandey
Sat, 13 Jan 09:31 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन की नीलामी में दो करोड़ के बेस प्राइस वाले साउथ अफ्रीका के जिस रासी वान डर डुसें (Rassie van der Dussen) को भाव नहीं मिला. उसी ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई की फ्रेंचाइजी वाली एमआई केपटाउन टीम से ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 104 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि उनके साथी रिकी रिक्ल्टन ने 49 गेंदों में 6 चौके और आठ छक्के से 98 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. रिकी और रासी के बीच ओपनिंग में 200 रनों की साझेदारी हुई. जिससे एमआई केपटाउन की टीम ने पहले खेलते हुए 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया और इसके बाद चेन्नई की फ्रेंचाइजी टीम जोबर्ग सुपर किंग्स को 98 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.

 

रासी और रिकी की जोड़ी का धमाका 


साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग मैदान पर जोबर्ग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा एमआई केपटाउन ने उठाया और सलामी बल्लेबाज करने आए रिकी और रासी ने बेहतरीन शॉट्स लगाना शुरू किए. इन दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 15.3 ओवरों में ही एमआई के लिए 200 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभा डाली. तभी रासी ने 50 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 104 रनों की पारी खेल डाली. जबकि इसके बाद रिकी ने 49 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के से 98 रन बनाए. जिससे जोबर्ग सुपरकिंग्स ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए.

 

 

145 सिमटी सुपर किंग्स 


244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 47 रन के स्कोर तक ही चार वीके गिर गए थे. इसके बाद ल्यूस डी प्लोय ने 24 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के से जरूर 48 रन बनाए. लेकिन विशाल लक्ष्य के लिए ये पर्याप्त नहीं था. सुपर किंग्स के लिए अंत में रोमारियों शेफर्ड ने भी 19 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के से 34 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम 17.5 ओवरों में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे 98 रनों की हार का सामना करना पड़ा.  

 

ये भी पढ़ें :- 

30 चौके-10 छक्के से ज़िम्बाब्वे के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़ने वाला बना अपने देश का पहला खिलाड़ी
IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम में चुने जाते ही किया धमाका, चौके-छक्कों की आतिशबाजी से मनाया जश्न, अंग्रेजों पर आई शामत

T20 वर्ल्ड कप में क्या टीम इंडिया के मेंटोर बन सकते हैं युवराज सिंह? खुद दिया ये बड़ा संकेत

लोकप्रिय पोस्ट