icon

'बाबर से कहता था, भारत को हराओ', जानिए रमीज राजा ऐसा क्यों करते थे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि वे बाबर आजम से लगातार कहते थे कि भारत को हराया जाए.

'बाबर से कहता था, भारत को हराओ', जानिए रमीज राजा ऐसा क्यों करते थे
SportsTak - Mon, 26 Dec 11:19 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि वे बाबर आजम से लगातार कहते थे कि भारत को हराया जाए. वे ऐसा इसलिए कहते थे ताकि पाकिस्तान को दुनिया में क्रिकेट सुपर पावर माना जाए और बीसीसीआई उसे अपने बराबर का समझे. रमीज राजा को हाल ही में उनके पद से हटा दिया गया. उनकी जगह नजम सेठी के नेतृत्व में एक पैनल को पीसीबी का जिम्मा दिया गया है.

 

राजा ने 26 दिसंबर को यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया, 'जब आप क्रिकेट चला रहे होते हैं तब लीडरशिप काफी जरूरी होती है. हमने इंग्लैंड को चुनौती दी, जब वे वापस गए तो हमने न्यूजीलैंड को चुनौती दी. वे खेलने वापस आए. इंग्लैंड ने एक्स्ट्रा मैच भी खेले. इसलिए हमारे लिए स्टैंड लेना जरूरी होता है. इसी वजह से मैं लगातार बाबर आजम को कहता रहता था कि भारत के खिलाफ जीतना जरूरी है. यदि हम उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धी नहीं होंगे तो वे हमें क्रिकेट में सुपरपावर नहीं मानेंगे. हमें बार-बार यह साबित करना होगा. हमने हाल ही में भारत को दो बार हराया है.'

 

एशिया कप पर क्या बोले राजा

उन्होंने भारत के एशिया कप को तटस्थ देश में कराने के मसले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'समस्या तब शुरू हुई जब हमें एशिया कप की मेजबानी के अधिकार मिले और तब भारत ने कहा कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और इसके चलते एशिया कप किसी और देश में होगा. यह पाकिस्तान में नहीं हो सकता. आपको पता है कि बड़ी इंटरनेशनल टीमें पाकिस्तान नहीं आ रही थी और लंबे समय बाद पाकिस्तान उनकी मेजबानी कर रहा था. मैंने अपना स्टैंड इसी आधार पर लिया.'

 

राजा ने आगे कहा, 'जब कोई देश बॉस बनने की कोशिश करता है तब समस्या होती है. अचानक से हमने भारत के खिलाफ स्टैंड लिया और भारत में इसे अलग तरह से देखा जाएगा.वे निश्चित तौर पर कहेंगे कि हमें चुनौती देने वाले कौन हैं. यह फैसला हो चुका था कि एशिया कप पाकिस्तान में होगा. बिना किसी मीटिंग, बातचीत या कमिटी के मेजबानी वापस लेना... किसी एशिया कप सदस्य को भी इस बारे में पता नहीं था.'

लोकप्रिय पोस्ट