icon

इशान किशन को राहुल द्रविड़ ने फिर चेताया, बोले- भारत के लिए खेलना है तो करना पड़ेगा यह काम

इशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे से निजी वजहों के चलते वापस भारत आ गए थे. इसके बाद उनका टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ. जानिए राहुल द्रविड़ ने अब क्या कहा.

इशान किशन अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 05 Feb 04:12 PM

इशान किशन के भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रहने को लेकर पिछले एक महीने से लगातार सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उन्हें नहीं चुना गया. उनके बजाए केएस भरत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में चुना गया. इसके बाद से पूछा जा रहा था कि इशान क्यों भारतीय टीम में नहीं हैं? टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब विशाखापतनम टेस्ट में जीत के बाद दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि इशान को वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इशान साउथ अफ्रीका दौरे से निजी वजहों से वापस आ गए थे. तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं और कहीं खेल भी नहीं रहे.

 

द्रविड़ ने भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के बाद कहा, ‘इशान किशन को खेलना होगा तभी उनके नाम पर सेलेक्शन को लेकर विचार किया जाएगा. हम उनके साथ संपर्क में हैं. सभी के लिए वापसी का रास्ता है. इशान किशन के मसले को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहता. जितना अच्छे से हो सका उतना मैंने समझाने की कोशिश की है. बात यह है कि उसने ब्रेक मांगा था, हमें खुशी है कि हमने उसे आराम दिया. जब भी वह तैयार होगा. मैंने यह नहीं कहा कि उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. मैंने कहा कि जब वह तैयार होगा, उसे वापस आने के लिए थोड़ा क्रिकेट खेलना होगा. यह उसकी मर्जी है. हम उस पर कुछ भी करने के लिए दबाव नहीं डाल रहे.’

 

 

क्या इशान के संपर्क में है द्रविड़?

 

द्रविड़ ने आगे कहा, 'हम उसके साथ संपर्क में है. ऐसा नहीं है कि हमने उससे नाता तोड़ लिया. उसने अभी खेलना शुरू नहीं किया इसलिए अभी हम उस पर विचार नहीं कर रहे. क्योंकि हो सकता है वह तैयार नहीं हो. उसे फैसला करना होगा कि कब तैयार होना है. मुझे पता है कि सेलेक्टर्स ने सारे ऑप्शन देखे होंगे.'

 

द्रविड़ का इशारा रणजी ट्रॉफी की तरफ था. अभी तक रणजी ट्रॉफी के पांच राउंड के मुकाबले हो चुके हैं लेकिन इशान इनमें से एक भी नहीं खेले. आगे भी तय नहीं है कि वे खेलेंगे या नहीं. झारखंड क्रिकेट की तरफ से पिछले दिनों कहा गया था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि इशान कब उपलब्ध होंगे. लेकिन वह जब भी आएंगे तब उन्हें खिलाया जाएगा.

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG: जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने बताया टेस्ट क्रिकेट का असली सच, पिच को लेकर कह डाली अहम बात
NZ vs SA: रचिन रवींद्र के बाद 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 80 रन पर गंवा दिए 4 बड़े विकेट

IND vs ENG: अश्विन ने लिया 500वां विकेट तो आया खुशियों का सैलाब, लेकिन फिर अचानक हो गया माइनस एक =499

लोकप्रिय पोस्ट