icon

IPL 2025 से पहले राहुल द्रविड़ बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, 9 साल बाद फिर फ्रेंचाइज से जुड़े, बोले- वर्ल्ड कप के बाद...

राहुल द्रविड़ इससे पहले 2011 और 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ कप्तान और कोच के रूप में थे. वे तुरंत प्रभाव से राजस्थान फ्रेंचाइज के साथ जुड़ जाएंगे.

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़े.
authorShakti Shekhawat
Fri, 06 Sep 05:47 PM

राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं. वे नौ साल बाद फिर से इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़े हैं. द्रविड़ इससे पहले 2011 और 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ कप्तान और कोच के रूप में थे. वे तुरंत प्रभाव से राजस्थान फ्रेंचाइज के साथ जुड़ जाएंगे. उन्होंने कई सालों के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे. वे अब यहां पर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभाएंगे और फ्रेंचाइज की क्रिकेटिंग स्ट्रेटजी पर काम करेंगे. द्रविड़ ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके कोच रहते भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया और टी20 वर्ल्ड कप जीता.

 

51 साल के द्रविड़ ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के साथ ही कोचिंग करियर शुरू किआ था. तब वे इस टीम के कप्तान से मेंटॉर बने थे. इसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे. आगे चलकर द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी, भारतीय अंडर 19 टीम और भारतीय ए टीम के साथ कोच के तौर पर नज़र आए. 2021 में वे भारतीय टीम के मुख्य कोच बने. उनके रहते भारत ने अच्छा खेल दिखाया. टीम इंडिया 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची. फिर 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची लेकिन हार गई. 2024 में अपने आखिरी टूर्नामेंट में उन्होंने भारत को विश्व विजेता बना दिया.

 

 

द्रविड़ ने हेड कोच बनकर क्या बताया

 

द्रविड़ ने राजस्थान के हेड कोच बनने को लेकर कहा, 'मैं उस फ्रेंचाइज के साथ वापस आकर खुश हूं जिसे मैंने कई सालों तक अपना घर कहा. वर्ल्ड कप के बाद मुझे लगता है कि दूसरी चुनौती का सामना करने के लिए यह आदर्श समय है और रॉयल्स इसके लिए सही जगह है. फ्रेंचाइज ने पिछले कुछ सालों में जो विकास किया है उसमें मनोज (बदाले), जैक (लश मैक्क्रम) और कुमार (संगकारा) की कड़ी मेहनत शामिल रही है. हमारे पास इस टीम को अगले स्तर पर ले जाने के लिए यह रोमांचक समय है.'

 

राजस्थान के सीईओ ने क्या कहा


राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मैक्क्रम ने द्रविड़ की नियुक्ति पर कहा, हम राहुल द्रविड़ को फ्रेंचाइज में वापस लाकर खुश हैं. भारतीय क्रिकेट में जो बदलाव दिखे हैं वे उनकी गजब की कोचिंग की काबिलियत को दिखाते हैं. उनका इस फ्रेंचाइज के साथ गहरा रिश्ता है. राहुल पहले भी कुमार और बाकी टीम के साथ काम कर चुके हैं. आईपीएल रिटेंशन और फिर ऑक्शन के जरिए हम एक नए पीरियड की तैयारी कर रहे हैं.''

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन ने बताया क्यों ऑस्ट्रेलिया में नहीं हारती टीम इंडिया, बोले- फर्क ही नहीं पड़ता है...

Duleep Trophy : सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में मुशीर खान ने 181 रनों की पारी से रचा इतिहास, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Duleep Trophy : हर्षित राणा व अक्षर पटेल के कहर से 168 पर सिमटी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, श्रेयस अय्यर वाली इंडिया-डी ने किया मजबूत पलटवार

लोकप्रिय पोस्ट