icon

Punjab, T20 League : 6 चौके और 9 छक्के से नमन ने उड़ाया तूफानी शतक, शेर-ए पंजाब लीग में जीती BLV ब्लास्टर्स

शेर-ए पंजाब लीग के पहले मैच में नमन धीर ने ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए BLV ब्लास्टर्स को जीत दिलाई.

punjab, t20 league : 6 चौके और 9 छक्के से नमन ने उड़ाया तूफानी शतक, शेर-ए पंजाब लीग में जीती blv ब्लास्टर्स
authorSportsTak
Thu, 13 Jul 07:26 PM

पंजाब में खेली जाने वाली शेर-ए पंजाब लीग के पहले मैच में ही एक युवा खिलाड़ी ने शतक जड़कर नाम बना डाला. BLV ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले नमन धीर ने अपनी टीम के लिए 44 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के से 105 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे BLV ब्लास्टर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 215 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल फैंटम की टीम 7 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और उसे 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

नमन ने जड़ा शतक 


मोहाली के मैदान में पंजाब लीग के पहले मैच में BLV ब्लास्टर्स पहले बल्लेबाजी करने आई. 35 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज जैश जैन और नंबर तीन पर खेलने वाले नमन धीर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि तभी 33 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाकर जैन चलते बने. लेकिन एक छोर पर नमन ने 44 गेंदों पर छह चौके और 9 छक्के से 105 रनों की पारी खेलकर तबाही मचा डाली. जिससे BLV ब्लास्टर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 215 रन बनाए.

 

55 रन पर गिरे 6 विकेट 


216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल की शुरुआत सही रही और सलामी बल्लेबाज आदित्य प्रताप व तरनवीर सिंह के बीच ओपनिंग में 87 रनों की साझेदारी हुई. मगर इसके बाद आदित्य 22 गेंदों में दो चौके से 17 रन बनाकर चलते बने. लेकिन आदित्य के जाते ही तरनवीर सिंह भी 47 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 79 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रॉयल का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और 101 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद देखते ही देखते 156 रन के स्कोर तक उनके 7 विकेट गिर गए थे. जिससे उनकी टीम ने 55 रन पर 6 बल्लेबाज आउट हुए और 20 ओवरों में रॉयल 7 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.

 

ये भी पढ़ें :- 

WI के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल मेरे करियर...

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO

लोकप्रिय पोस्ट