icon

हार्दिक पंड्या ने सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान, पृथ्वी शॉ को किया साइडलाइन, कहा- इस बल्लेबाज को नहीं रख सकता बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया की कमान इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या के हाथों में है. सीरीज से ठीक पहले पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. पंड्या ने इस दौरान पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा कंफ्यूजन दूर कर दिया. सीरीज से पहले शॉ को लेकर ये कहा जा रहा था कि उन्हें इस सीरीज में बेंच पर बिठाया जाएगा या टीम इंडिया में मौका मिलेगा. इसपर हार्दिक पंड्या ने अपना जवाब दे दिया है.

हार्दिक पंड्या ने सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान, पृथ्वी शॉ को किया साइडलाइन, कहा- इस बल्लेबाज को नहीं रख सकता बाहर
SportsTak - Thu, 26 Jan 08:06 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया की कमान इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या के हाथों में है. सीरीज से ठीक पहले पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. पंड्या ने इस दौरान पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा कंफ्यूजन दूर कर दिया. सीरीज से पहले शॉ को लेकर ये कहा जा रहा था कि उन्हें इस सीरीज में बेंच पर बिठाया जाएगा या टीम इंडिया में मौका मिलेगा. इसपर हार्दिक पंड्या ने अपना जवाब दे दिया है.

 

गिल को नहीं बिठा सकते हम बाहर
पंड्या ने कहा कि, शॉ को मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा थे. शॉ वर्तमान में भारतीय क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होने के चलते वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. वहीं गिल साल 2023 में फिलहाल टॉप पर हैं.  उन्होंने टी20 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. पहले मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे और इसके बाद वो 5 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे और आखिरी टी20 में उन्होंने 36 गेंद पर 46 रन बनाए थे. लेकिन वनडे में गिल ने अपने बल्लेबाजी से तबाही मचा दी. गिल का ये शानदार फॉर्म टी20 में टीम इंडिया के काम आ सकता है.

 

बता दें कि शॉ को तभी मौका मिल सकता है जब टीम मैनेजमेंट सीरीज के दौरान ओपनर्स में से किसी को रेस्ट करवाता है. राहुल त्रिपाठी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और सूर्यकुमार यादव की नंबर 4 की जगह फिक्स है. ऐसे में दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव के बीच अपने जगह को लेकर टक्कर देखने को मिल सकती है.

 

पेस अटैक की बात करें तो शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का चुना जाना तय है. वहीं जितेश शर्मा और मुकेश कुमार दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को तभी मौका मिलेगा जब टीम सीरीज पर कब्जा करेगी और ये दो मैचों के बाद हो सकता है.

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है. पहला मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरा मैच लखनऊ में होगा और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा.

 

लोकप्रिय पोस्ट