icon

T20 World Cup: 8 एडिशन में इन खिलाड़ियों ने मचाया है गर्दा, जीता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड, पूरी लिस्ट देखें

Player of the Tournament in T20WC: जो खिलाड़ी टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से सबसे धांसू प्रदर्शन करता है उसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिलता है. विराट ने दो बार ये अवॉर्ड जीता है.

शॉट खेलते विराट कोहली, विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शाहिद अफरीदी
authorNeeraj Singh
Mon, 03 Jun 04:38 PM

Player of the Tournament in T20WC:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है और इसके बाद टीम को 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी टक्कर में भिड़ना है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिलेगा जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सबसे आगे रह सकते हैं. ऐसे अब तक 8 एडिशन हो चुके हैं और हर एडिशन में सबसे तगड़ा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं अब तक किन खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है.

 

शाहिद अफरीदी- 2007


साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन खेल गया था. इस एडिशन में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. अफरीदी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था. अफरीदी ने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 15.67 की औसत के साथ कुल 12 विकेट लिए थे और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

 

तिलकरत्ने दिलशान- 2009


श्रीलंका के स्टार ओपनर तिलकरत्ने दिलशान को टी20 वर्ल्ड कप 2009 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब दिया गया था. इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में कुल 317 रन ठोके थे. दिलशान की औसत इस दौरान 52.83 थी. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 144.74 थी. दिलशान के नाम तीन अर्धशतक थे. जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 96 था.

 

केविन पीटरसन- 2010

 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर केविन पीटरसन ने साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट में पीटरसन ने 62 की औसत के साथ 6 मैचों में कुल 248 रन ठोके थे. इसमें उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं. वहीं पीटरसन का बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन थे. पीटरसन की बदौलत इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.

 

शेन वॉटसन-  2012


सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके शेन वॉटसन ने साल 2012 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इस दौरान वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. ओपनिंग बैटर ने 6 मैचों में 49.80 की औसत के साथ कुल 249 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 150 की थी. वॉटसन ने तीन अर्धशतक ठोके थे और 11 विकेट लिए थे.

 

विराट कोहली- 2014


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश में खेले गए इस वर्ल्ड कप में धांसू फॉर्म में थे.  चेज मास्टर ने 6 मैचों में कुल 319 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 106.33 और स्ट्राइक रेट 129.14 थी. विराट ने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक ठोके थे.

 

विराट कोहली- 2016


विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार और लगातार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. कोहली ने 136.50 की औसत के साथ कुल 273 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 146.77 की थी. विराट ने तीन अर्धशतक ठोके थे. उनकी बेस्ट पारी 89 और 82 थी जो उन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

 

डेविड वॉर्नर- 2021


ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में 7 पारी में 48.17 की औसत के साथ कुल 289 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 146.70 थी. वॉर्नर ने नाबाद 89, 49 और 53 रन ठोके थे. वॉर्नर ने तीन अर्धशतक ठोके थे.

 

सैम करन- 2022


इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म सीमर सैम करन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ गेंदबाजी के दम पर ये अवॉर्ड जीता था. इस गेंदबाज ने 25 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर की थी. 
 

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने क्‍या आजम खान को 'गैंडा' बुलाया? पाकिस्‍तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन का Video वायरल होने के बाद मचा बवाल

T20 World Cup के बीच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, धोनी स्टाइल में किया ऐलान

'बड़े खिलाड़ी हो तो World Cup जिताकर दो', पाकिस्तानी दिग्गज का बाबर आजम पर तगड़ा हमला, बोले- आपके टोले को 5 टूर्नामेंट मिले...

लोकप्रिय पोस्ट