icon

PSL 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी से जीता पेशावर, इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को 12 रन से हराकर पहले एलिमिनेटर पर कब्जा कर लिया है. इस हार के बाद अब शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. बाबर आजम ने पेशावर की तरफ से कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. ऐसे में अब पेशावर की टक्कर एलिमिनेटर 2 में लाहौर कलंदर्स से होगी.

psl 2023: बाबर आजम की धमाकेदार पारी से जीता पेशावर, इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर
authorSportsTak
Thu, 16 Mar 11:37 PM

पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को 12 रन से हराकर पहले एलिमिनेटर पर कब्जा कर लिया है. इस हार के बाद अब शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. बाबर आजम ने पेशावर की तरफ से कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. ऐसे में अब पेशावर की टक्कर एलिमिनेटर 2 में लाहौर कलंदर्स से होगी.

 

नहीं चल पाए इस्लामाबाद के बल्लेबाज


लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अजमतुल्लाह ओमरजई ने पेशावर को शुरुआत में ही पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज को सिर्फ 10 रन पर चलता किया. लेकिन एलेक्स हेल्स और शोएब मसूद ने दूसरे छोर से अटैक जारी रखा दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की और टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचाया. हालांकि इस जोड़ी को आमीर जमाल ने तोड़ा. उन्होंने शोएब मसूद को क्लीन बोल्ड कर दिया.

 

 

 

मसूद 48 रन पर 60 रन ठोक चुके थे. मसूद के आउट होते ही पेशावर की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मैच पर पूरा कंट्रोल बना लिया. आजम खान 2 रन, कॉलिन मुनरो 5 रन बनाकर चलते बने. हालांकि कप्तान शादाब ने 12 गेंद पर 26 रन ठोक टीम में जीत की उम्मीद जगाई लेकिन इस्लामाबाद की टीम के लिए गेंदें कम पड़ गईं. पेशावर की तरफ से इरशाद ने सबसे ज्यादा 18 रन देकर 2 विकेट लिए.

 

 

 

बाबर की पारी ने पैदा किया अंतर


इससे पहले पेशावर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई. पेशावर ने धांसू शुरुआत की और ओपनर बाबर आजम और सैम अयूब ने 4.4 ओवरों में ही 60 रन जोड़ दिए थे. लेकिन पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर ने टीम को अहम सफलता दिलाई जब उन्होंने 23 रन बनाने वाले अयूब को पवेलियन भेजा. आजम शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और उन्होंने 39 गेंद पर 64 रन ठोक टीम के लिए अहम पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 10 चौके लगाए.

 

बाबर आजम के अलावा मोहम्मद हारिस ने भी कमाल दिखाया और 17 गेंद पर 34 रन खेल टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद की. इस बल्लेबाज ने तीन चौके और 2 छक्के लगाए. शानदार शुरुआत के बावजूद पेशावर की टीम यहां 200 रन बनाने से चूक गई. आखिरी के 5 ओवरों में पेशावर की टीम ने 35 रन जोड़े और 4 विकेट गंवाए. शाबाद खान ने दो विकेट लिए और 40 रन खाए. 
 

ये भी पढ़ें:

शेन वॉर्न ने जिसे बताया था बेहद खराब अंपायर उसने 435 मैचों बाद लिया संन्यास, 7 वर्ल्ड कप का रह चुका है हिस्सा

IND vs AUS: WTC फाइनल खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मैं टेस्ट क्रिकेट..

 

लोकप्रिय पोस्ट