icon

भारत दौरे से पहले पैट कमिंस की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हम अंधे बनकर नहीं आएंगे

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस की टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. ऐसे में अब टीम का अगला टारगेट भारत दौरा है. कंगारुओं को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में कमाल करना है तो भारत के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दौरा आसान नहीं होगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी- मार्च से होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट खेलेगी. साल 2017 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है.

भारत दौरे से पहले पैट कमिंस की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हम अंधे बनकर नहीं आएंगे
SportsTak - Mon, 09 Jan 01:13 PM

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस की टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. ऐसे में अब टीम का अगला टारगेट भारत दौरा है. कंगारुओं को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में कमाल करना है तो भारत के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दौरा आसान नहीं होगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी- मार्च से होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट खेलेगी. साल 2017 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है.

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं होगा दौरा आसान
ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन फॉर्म में हैं. टीम ने 5 में 4 टेस्ट जीते हैं. इसमें वेस्टइंडीज को 2-0 से हराना, साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराना शामिल है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 पॉइंट्स टेबल में टीम पहले पायदान पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे पायदान पर. इन सबके बीच अब टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. कमिंस ने कहा कि, वो भारत दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 के बाद भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

 

सालों से सीरीज जीत की तलाश

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2014-15 सीजन के बाद अब तक भारत को टेस्ट सीरीज में मात नहीं दे पाई है. 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में पैट कमिंस का कहना है कि इस बार उनकी टीम तैयार है. कमिंस ने कहा कि, हमने खुद को बेस्ट मौका दिया है और अब तक हमारे लिए सबकुछ अच्छा रहा है. कमिंस ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि एशियाई पिचों को हम अब समझ रहे हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान में पिछले साल हमने खेला था. ऐसे में हम भारत दौरे पर अंधे बनकर नहीं जाएंगे. हम अगले कुछ हफ्ते अच्छी तैयारी पर जोर देंगे. मुझे लगता है कि हमारे पास शानदार मौका है.

 

कमिंस ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खुद के घर की तरह तैयारी की है जिससे अगर टीम इंडिया में कंडीशन बदलते हैं तो टीम इसके लिए तैयार हो सके. ऑस्ट्रेलिया को भारत में नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में 4 टेस्ट खेलने हैं जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी. मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. कमिंस ने कहा कि, हमारी टीम में दम है और ये बड़ी सीरीज है.

लोकप्रिय पोस्ट