icon

IND vs AUS: पैट कमिंस ने टीम इंडिया का दिल फिर से तोड़ने के लिए कमर कसी, बोले- मैंने अभी तक...

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछले दो आईसीसी इवेंट के फाइनल में हराया है. इनमें 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप 2024 शामिल है.

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 19 Aug 01:12 PM

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. उसने पिछले दो दौरों पर यहां सीरीज जीती है और अब उसके सामने हैट्रिक का मौका रहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने घर में खोया हुआ गौरव हासिल करना चाहेगा. टीम के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं. उनका अगला लक्ष्य अब इसी सीरीज को जीतना है. उन्हें इस बात का मलाल है कि वे अभी तक यह सीरीज जीत नहीं पाए हैं. कमिंस बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार भारत की मेजबानी करेंगे. पिछली दो घरेलू सीरीज में टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे.

 

कमिंस ने कहा कि उनकी टीम आने वाले कुछ महीनों में टेस्ट फॉर्मेट में अव्वल दर्जे पर जाना चाहती है. इसके लिए उन्हें भारत को हराना होगा. उन्होंने टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, 'यह ऐसी ट्रॉफी है जो मैंने अभी तक जीती नहीं है... हमारी टीम के बहुत से खिलाड़ी इस ट्रॉफी को जीतने का कमाल नहीं कर पाए हैं. टेस्ट टीम के रूप में हमने पिछले कुछ सालों में कुछ जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की हैं. घर पर आप खुद को सभी सीरीज जीतने के लिए दावेदार मानते हैं. मुझे लगता है कि आप टॉप की टीमों में खुद को सबसे ऊपर ले जाने की चाहत रखते हैं. इन गर्मियों में हमारे सामने यही मौका रहेगा.'

 

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछले दो आईसीसी इवेंट के फाइनल में हराया है. इनमें 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप 2024 शामिल है.

 

लायन भी भारत को हराने की जाहिर कर चुके हैं मंशा

 

इससे पहले कमिंस के साथी गेंदबाज नाथन लायन ने कहा था कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हालिया परिणाम उनके रिकॉर्ड में एक बड़ी कमी दर्शाते हैं. लायन ने कहा, ‘यह दस साल का अधूरा काम है, यह काफी लंबा समय रहा है और मुझे पता है कि हम चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखे हैं, खासकर यहां घरेलू मैदान पर. मुझे गलत मत समझिए, भारत एक सुपरस्टार टीम है और उनका सामना करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखा हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम उस ट्रॉफी को वापस लाएं.'

 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश में T20 World Cup होने पर बड़ा अड़ंगा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान ने बढ़ाया सिरदर्द, कहा- इंसान होने के नाते...

रिंकू सिंह ने दलीप ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर दिल खोलकर रख दिया, बोले- मैंने रणजी ट्रॉफी में...

WI vs SA: वेस्ट इंडीज ने आंद्रे रसेल, होल्डर और टी20 वर्ल्ड कप के उपकप्तान को टीम से किया बाहर, इस वजह से तीनों नहीं करेंगे साउथ अफ्रीका का सामना

लोकप्रिय पोस्ट