icon

World Cup Schedule पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, भारत आने की नहीं की पुष्टि, जानिए क्या कहा

आईसीसी और बीसीसीआई ने 27 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया.

World Cup Schedule पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, भारत आने की नहीं की पुष्टि, जानिए क्या कहा
authorPTI Bhasha
Tue, 27 Jun 04:05 PM

आईसीसी और बीसीसीआई ने 27 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया. मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले शेड्यूल आया. 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इसमें पाकिस्तान अपना अभियान 6 अक्टूबर से शुरू करेगा. आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उसके कार्यक्रम में बदलाव की मांग को ठुकरा दिया. पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को बेंगलुरु से चेन्नई में कराने को कहा था. पाकिस्तान टीम प्रबंधन को चिंता थी कि चेपॉक (चेन्नई) में पिच स्पिनरों की मददगार होती है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को नुकसान होगा, जिसके पास शानदार स्पिन गेंदबाज है.

 

इस बीच पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से शेड्यूल पर प्रतिक्रिया आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि इस शेड्यूल को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. पाकिस्तान टीम को भारत जाने के लिए सराकर की अनुमति का इंतजार है. उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में हमारी भागीदारी और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद या सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर मुंबई में खेलने को लेकर सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा.’

 

उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने पीसीबी को भारत की यात्रा के लिए कोई एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी नहीं की है. यह एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए बोर्ड अपनी सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे बढ़ सकता है. उन्होंने याद दिलाया, ‘हमने आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया है कि टूर्नामेंट में हमारी भागीदारी या आयोजन स्थलों पर कोई भी मुद्दा भारत की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी मिलने से जुड़ा है.’

 

आईसीसी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में तय किए हैं. पीसीबी ने आईसीसी को बताया था कि वह राजनीतिक और राजनयिक कारणों से मुंबई में खेलने में सहज नहीं है. इस वजह से अगर वह सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मैच कोलकाता में ही खेला जाएगा. पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत में 2016 में टी20 विश्व कप में खेला था.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ World Cup 2023 का सेमीफाइनल तो फंस जाएगा पेंच, ICC को करनी पड़ी माथापच्ची
ODI World Cup 2023 पर विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, कहा- इस मैदान पर खेलने के लिए हूं सबसे ज्यादा उत्साहित
ODI World Cup 2023 पर बोले वीरेंद्र सहवाग, कहा- पूरी टीम इंडिया इस एक खिलाड़ी के लिए जीतना चाहती है खिताब

लोकप्रिय पोस्ट