icon

पाकिस्तानी खिलाड़ी को 2 महीने बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 की आई याद, टीम इंडिया के लिए किया स्पेशल पोस्ट तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल, जानें मामला

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने जून महीने में जीता था लेकिन पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने अब बधाई दी तो फैंस ने घेरा.

एक मैच में साथी खिलाड़ियों संग निदा दार और दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड़
authorShubham Pandey
Thu, 05 Sep 10:53 AM

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने दो महीने पहले ही हासिल कर लिया था. लेकिन पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान निदा दार को टीम इंडिया के खिताबी जीत की अब याद आई और उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को जीत का बधाई संदेश देते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया. फैंस ने जैसे ही निदा दार का ये पोस्ट देखा तो सभी उनके मजे लेने लगे और निदा का ये पोस्ट वायरल हो चला.

 

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने क्या लिखा ?


दरअसल, टीम इंडिया ने बारबडोस के मैदान में 29 जून 2024 को फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. लेकिन पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा दार को अब भारत की खिताबी जीत की याद आई और उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

 

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई! रोहित शर्मा और विराट कोहली का स्पेशल शूटआउट. आपके नेतृत्व, कौशल और समर्पण ने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है. रिटायरमेंट की शुभकामनाएं!

 

 

 

 

रोहित और कोहली ने लिया संन्यास 

 

भारत ने जैसे ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर कब्जा जमाया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जबकि इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया. इसके बाद टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान जहां सूर्यकुमार यादव को चुना गया. वहीं राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का भी ये आखिरी मैच था. इसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच के तौरपर गौतम गंभीर को चुना गया. अब रोहित और कोहली भारत के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक और क्रिकेट खेलना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके आने से डर...

बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद पीसीबी की खुली नींद, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले अब बोर्ड लेगा अहम फैसला

न रोहित शर्मा न एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना ने आईपीएल के उन 4 बल्लेबाजों के बताए नाम जिन्होंने खेली है IPL की सबसे धांसू पारियां

लोकप्रिय पोस्ट