icon

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्‍लाह का करियर इलाज में लापरवाही के चलते खतरे में पड़ गया है. उनकी मामूली चोट काफी गंभीर हो गई है. इस चोट के चलते वो एक साल से क्रिकेट से दूर हैं

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्‍यू मैच में इहसानुल्‍लाह
authorकिरण सिंह
Fri, 05 Apr 01:29 PM

पाकिस्‍तान के तूफान इहसानुल्‍लाह का करियर खतरे में पड़ गया है. जिससे पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल उनका करियर गलत इलाज की वजह से खतरे में पड़ गया. उन्‍हें फ्रैक्‍चर था, मगर उनका गलत इलाज कर दिया गया, जिस वजह से उनकी चोट काफी ज्‍यादा गंभीर हो गई है. उन्‍होंने अप्रैल 2023 में वनडे डेब्‍यू किया था और उस मैच के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. कोहनी की चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए. डॉ सोहेल सलीम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम में शुरुआत में उनकी कोहनी की चोट को दरकिनार कर दिया था.  


टीम उनकी चोट की गंभीरता को पूरी तरह से नहीं समझ पाई, जिस वजह से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हो रही है. हालांकि डॉ सलीम ने इहसानुल्लाह के गलत इलाज और बोर्ड के गलत मैनेजमेंट का खंडन किया है. क्रिकइंफो के अनुसार सलीम का कहना है कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्‍होंने शुरुआती इलाज में देरी की बात जरूर स्‍वीकार की है. इहसानुल्‍लाह पाकिस्‍तान सुपर लीग में मुल्‍तान सुल्‍तान की तरफ से खेलते है. 

 

स्‍कैन में फैक्‍चर नहीं पकड़ पाए डॉक्‍टर

मुल्‍तान के मालिक अली तरीन ने बताया कि देरी की मुख्‍य रूप से जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि पीसीबी का मेडिकल डिपार्टमेंट स्‍कैन में इहसानुल्‍लाह के कोहनी फ्रैक्‍चर को नहीं पकड़ पाया था और बाद में उनकी कोहनी को सीधा करने में लगया. उनकी चोट की पुष्टि नहीं हो पाई थी और उनकी गंभीर चोट को खारिज कर दिया गया था. इसके बावजूद स्‍टार गेंदबाज ने एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया, जिसमें जिम और नियमित गेंदबाजी शामिल थी, मगर इसके बाद काफी दर्द की शिकायतके बाद उनका स्‍कैन किया गया, जिसमें फैक्‍चर का खुलासा हुआ. चोट वर्कलोड के चलते काफी बिगड़ गई. अब एक्‍सपर्ट का मानना है कि ये चोट उनके करियर के लिए खतरा बन सकती है या फिर उनके तेज गेंदबाजी को भी प्रभावित कर सकती है.

 

गेंदबाज को सर्जरी की जरूरत

तरीन के अनुसार इंग्‍लैंड में काम कर चुके फिजियो डॉ जावेद, जो अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार हैं, उनसे भी सलाह ली गई, जिससे ये भी पता चला कि इहसानुल्लाह के गेंदबाजी कंधे के साथ एक अलग चोट की चिंता थी और उसका भी इलाज नहीं किया गया. तरीन का मानना है कि इहसानुल्‍लाह को सर्जरी की जरूरत है और उन्‍हें इसके लिए लंदन भेजा जाना चाहिए. 22 साल के इहसानुल्‍लाह 29 अप्रैल 2023 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी वनडे पाकिस्‍तान के लिए उनका पिछला इंटरनेशनल मैच था. ये मैच उनका वनडे डेब्‍यू मैच था. 

 

ये भी पढ़ें:;

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

IPL 2024: कौन हैं GT के मुंह से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा? युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले को चंद्रकांत पंडित की वजह से छोड़नी पड़ी थी टीम

IPL 2024 Purple Cap: नेट बॉलर से पर्पल कैप तक पहुंचा गुजरात टाइटंस का गेंदबाज, अब सामने चार बड़ी चुनौती, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

लोकप्रिय पोस्ट