icon

बाबर आजम और शान मसूद से छीनी जाएगी पाकिस्तान टीम की कप्तानी? जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने PCB को भेजा यह मैसेज

पाकिस्तान पिछले कुछ समय में सभी फॉर्मेट्स में नाकाम रहा है. ऐसे में कप्तानी पर गंभीर सवाल उठे हैं. टी20 कप्तान बाबर आजम और टेस्ट कप्तान शान मसूद निशाने पर हैं.

शान मसूद (बाएं) और बाबर आजम.
authorShakti Shekhawat
Mon, 09 Sep 04:26 PM

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और वनडे-टी20 के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने बोर्ड से अपील की है कि कप्तानों को जल्दबाजी में न बदला जाए. उनका बयान ऐसे समय में आया है कि जब पाकिस्तान पिछले कुछ समय में सभी फॉर्मेट्स में नाकाम रहा है. ऐसे में कप्तानी पर गंभीर सवाल उठे हैं. बाबर आजम को 2023 वर्ल्ड कप में टीम के खराब खेल के बाद हटा दिया गया था. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी दी गई. लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज हारने के बाद शाहीन को हटाकर फिर से बाबर को जिम्मा दिया गया. बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब मसूद से टेस्ट टीम का जिम्मा लेने की बातें हो रही हैं.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि मसूद और बाबर को हटाने की अटकलें कोरी बकवास हैं. सूत्र ने कहा, 'कप्तानों को बदलने का कोई विचार नहीं है क्योंकि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने यह जिम्मा दोनों कोचेज और सेलेक्टर्स को दे रखा है. कर्स्टन और गिलेस्पी इस मामले में स्पष्ट हैं कि शान और बाबर दोनों को नेतृत्व क्षमता पर जांचने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए.'

 

पाकिस्तान बोर्ड कराएगा वनडे वर्कशॉप

 

सूत्र ने कहा कि दोनों कोचेज कप्तानी में निरंतरता चाहते हैं और बोर्ड को इस बारे में साफ-साफ बता दिया है. इस महीने के आखिर में जब लाहौर में वनडे वर्कशॉप होगी तब भी कप्तानी या टीम चयन पर कोई बात नहीं होगी. सूत्र के अनुसार, 'उस वर्कशॉप में सभी हिस्सेदारों के विचार जाने जाएंगे. मुख्य रूप से घरेलू टीमों के कोच, चयनकर्ता और अनुबंधित खिलाड़ियों को सुना जाएगा जिससे कि घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट की गुणवत्ता में दिख रहे अंतर को पाटा जा सके.'

 

कौन बनेगा पाकिस्तान वनडे टीम का कप्तान?

 

कर्स्टन पीसीबी चीफ से कह चुके हैं कि सभी फॉर्मेट में अगर टीम के नतीजे देखने हैं तो सब्र रखना होगा और नीतियों में निरंतरता बरतनी होगी. अभी पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी किसी के पास नहीं है. टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इसके बाद घर पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. बताया जा रहा है कि बाबर को वनडे की कप्तानी दी जा सकती है. वे अभी टी20 का जिम्मा भी संभाल रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में इस धुरंधर के नहीं चुने जाने पर मचा कोहराम, फैंस ने कहा-उसे महाराष्ट्र का संजू सैमसन बना दिया

ENG vs SL: तेज गेंदबाज वोक्‍स को स्पिनर बनता देख कुर्सी से नीचे गिर पड़े नासिर हुसैन, कमेंट्री बॉक्‍स के अंदर का Video वायरल

IND vs BAN: तीन अनलकी खिलाड़ी, जो पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में नहीं बना पाए जगह, एक ने चार दिन पहले खेली थी 181 रन की पारी

लोकप्रिय पोस्ट