icon

पाकिस्तान क्रिकेट में अब पूर्व खिलाड़ी भिड़े, टीवी पर बिगड़ा मामला, लतीफ पर मियांदाद को थप्पड़ मारने का आरोप, भेजा गया नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहे संघर्ष के बीच तीन पूर्व क्रिकेटर्स के बीच नया बवाल हो गया. इसमें राशिद लतीफ, परवेज जमाल मीर और जावेद मियांदाद मुख्य पात्र हैं.

जावेद मियांदाद (बाएं) और राशिद लतीफ पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर रहे हैं.
authorShakti Shekhawat
Thu, 02 Nov 07:52 PM

पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 के बीच चल रहे विवादों में एक नया मामला सामने आया है. पूर्व क्रिकेटर्स परवेज जमाल मीर और राशिद लतीफ के बीच झगड़ा हो गया. मीर ने एक टीवी शो में आरोप लगाया कि लतीफ ने 1993 में पाकिस्तान के वेस्ट इंडीज दौरे के वक्त ड्रेसिंग रूम में जावेद मियांदाद को थप्पड़ मार दिया था. लतीफ ने इस आरोप का खंडन किया और कानूनी नोटिस भेज दिया. मियांदाद ने भी सोशल मीडिया के जरिए मीर के आरोपों को गलत बताया. पाकिस्तानी टीम के 1993 दौरे पर वसीम अकरम, वकार यूनुस, मुश्ताक अहमद और आकिब जावेद को गयाना में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

 

यह पूरा मामला समां टीवी पर पाकिस्तान क्रिकेट में अंदरुनी राजनीति और पसंद-नापसंद को लेकर चल रही बहस से शुरू हुआ. परवेज मीर ने इस दौरान कहा, '1993 में मैं इस तरह की प्रतिद्वंद्विता का गवाह बना. मैं गयाना में एक मामले के चलते लंदन से एंटीगा गया. खालिद महमूद तब मैनेजर थे. मैंने खालिद साब से कहा कि खुदा के लिए मीडिया में कोई बयान मत देना. बाद में मुझे पता चला कि दो खिलाड़ियों ने The Sun (ब्रिटिश अखबार) को यह खबर 10 हजार पाउंड में बेच दी. मैंने खिलाड़ियों से पूछा कि क्या कर रहे हो? हम आपको बचाने आए हैं और आप यह कर रहे हो.'

 

 

परवेज मीर ने बताया पूरा मामला

 

पाकिस्तान के तीन वनडे वनडे खेलने वाले परवेज ने आगे कहा, 'और आपको बता है कि ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था? राशिद लतीफ ने जावेद मियांदाद को थप्पड़ मार दिया. मियांदाद बेचारे ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे थे. एंटीगा में ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हुई थी. मैंने मुदस्सर नज़र (पूर्व ओपनर) से पूछा किया क्या चल रहा था. माहौल काफी खराब हो गया था. मैंने जावेद को सलाह दी कि जाने दो, भूल जाओ. इस तरह के दबाव वाले माहौल में ऐसा हो जाता है. इस तरह के मामलों का सामना करने के लिए आपको बोर्ड के स्तर पर टीम को संभालने के लिए सही लोग चाहिए.'

 

 

लतीफ ने नकारे आरोप

 

लतीफ ने इसके जवाब में कहा, 'मुझे जीवन में किसी को थप्पड़ मारना याद नहीं आता. मैंने कानूनी नोटिस भेजा है क्योंकि हमें देश के सामने फैलाई जा रही झूठी खबरों को फैलने से रोकना जरूरी है. लतीफ की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है, नेशनल टीवी पर आपने जो शब्द बोले वह न केवल खराब हैं बल्कि अशिष्ट और अनैतिक भी हैं. यह उस दौरे पर जो कुछ हुआ उन तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता है. हमारे क्लाइंट ने जावेद मियांदाद को चांटा मारना तो दूर उनके खिलाफ आवाज तक नहीं उठाई.'

 

 

मियांदाद का बयान भी आया

 

इससे पहले मियांदाद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था, 'आज मैंने पीजे मीर की एक क्लिप देखी जहां उन्होंने मेरे और राशिद लतीफ के बीच बेबुनियाद बात कही. वह मेरे भाई जैसा है और इन बच्चों ने मुझे न तो अपमानित किया और न ही अनादर किया. मैंने कभी किसी को पीसीबी में नौकरी के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs SL : विराट कोहली का मस्तमौला अंदाज, कभी गिल के मारा बल्ला तो मैथ्यूज को भी नहीं छोड़ा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी!
भारत की हवा ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल! इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को लेना पड़ रहा इनहेलर
IND vs SL : श्रेयस अय्यर ने 106 मीटर लंबा मारा छक्का तो सीट से उठकर भागी रितिका और धनश्री, चौंकाने वाला Video आया सामने

लोकप्रिय पोस्ट