icon

'ICC Rankings दुरुस्त नहीं, हम भारत से तो खेलते नहीं', पाकिस्तानी कोच ने माना कमजोर है उनकी टीम, बोले- किसने हमें फेवरेट कहा

पाकिस्तान एशिया कप के दौरान वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचा था. लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत उसकी जगह आ गया था. अभी टीम चौथे नंबर पर है.

बाबर आजम के साथ पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रेडबर्न.
authorShakti Shekhawat
Mon, 30 Oct 04:32 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में छह में से चार मुकाबले हारकर बाहर होने की कगार पर है. अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बाकी के सभी मैच जीतने होंगे और कुछ दूसरे मैचों के नतीजों के भी अपने पक्ष में होने की उम्मीद करनी होगी. इस बीच पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रेडबर्न का कहना है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में फेवरेट नहीं थी. उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के नंबर वन होने को लेकर भी सवालिया निशान लगाए. ब्रेडबर्न ने कहा कि रैंकिंग पूरी तरह सही नहीं है क्योंकि पाकिस्तान भारत से तो खेलता ही नहीं है.

 

बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में मैच से पहले ब्रेडबर्न ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं पता आपको फेवरेट होने के बारे में किसने कहा. इस टूर्नामेंट में 10 टीम हैं. दुनिया के 150 सबसे अच्छे खिलाड़ी यहां खेल रहे. जहां तक आईसीसी रैंकिंग की बात है तो हमें पता है कि सही नहीं है क्योंकि हम भारत से तो खेल ही नहीं पाते. हम कई बड़े देशों से नहीं खेल पाते. वे काफी समय से पाकिस्तान नहीं आए हैं. हम अप्रैल में पांचवें नंबर पर थे और अभी इस टूर्नामेंट से पहले ही नंबर वन बने थे. मुझे लगता है वहीं से आपको फेवरेट वाला तमगा मिला. लेकिन हमें हकीकत पता थी. हम अभी तक दुनिया में सर्वश्रेष्ठ नहीं बने हैं. यह दिखाता है कि हम इस टूर्नामेंट में कहां पर हैं. इसलिए हमें किसी को हराने का दैवीय अधिकार नहीं है. हमें मिलकर अच्छा खेल दिखाना होगा.'

 

 

कोच बोले- बाकी बचे मैचों में जोर लगाएगी टीम

 

पाकिस्तान एशिया कप के दौरान वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचा था. लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत उसकी जगह आ गया था. जब पाकिस्तान टॉप पर आया तब बाबर आजम ने कई बार नंबर वन होने का जिक्र किया था. ब्रेडबर्न ने आगे कहा कि टीम देशवासियों के चेहरों पर खुशी लाना चाहती है. इसलिए बाकी बचे हुए मैचों में पूरा जोर लगाएंगे. चार मैच हारने से खिलाड़ी और कोच परिभाषित नहीं होते हैं.

 

बांग्लादेश से खेलने को लेकर बाबर ने कहा, 'हम बांग्लादेश का काफी सम्मान करते हैं. हमें उनके सामने अच्छा खेलना होगा. हम देखेंगे कि बांग्लादेश की क्या कमजोरियां हैं. हम इस मैच के लिए अच्छे से तैयार हैं.'

 

ये भी पढ़ें

'मैं बुमराह के जूते चुराना चाहता हूं', इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत का प्रदर्शन देख पाकिस्तानी क्रिकेटर को क्यों होने लगी जलन
'जिसने बाबर की प्राइवेट चैट की लीक, उन्हें दो सजा', गुस्से में तमकी पाकिस्‍तान की महिला सेलिब्रिटी
धोनी के साथी को मैदान पर देखते ही लिपट गए विराट कोहली, इकाना स्टेडियम में दिखा खास नजारा, VIDEO

लोकप्रिय पोस्ट