icon

पाकिस्तानी कोच ने भारत की अनजान कंडीशन पर फोड़ा वर्ल्ड कप में नाकामी का ठीकरा, कहा- हमारा कोई भी खिलाड़ी...

पाकिस्तान को अंतिम-चार में पहुंचने के लिए अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. उसे बाकी टीमों से भी अपने पक्ष में नतीजे चाहिए होंगे.

बाबर आजम और पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ की वर्ल्ड कप बाद छुट्टी हो सकती है.
authorSportsTak
Mon, 30 Oct 07:33 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ग्रांट ब्रेडबर्न ने वर्ल्ड कप 2023 में नाकामी के लिए अनजान’ भारतीय परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह बयान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. ग्रांट ब्रेडबर्न ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अनुभव नहीं है. इसका असर खेल पर पड़ा है. पाकिस्तान की टीम लगातार चार हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है. टीम को अंतिम-चार में पहुंचने के  लिए अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. उसे बाकी टीमों से भी अपने पक्ष में नतीजे चाहिए होंगे.

 

ब्रेडबर्न ने 30 अक्टूबर को पत्रकारों से कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में है जहां हम नहीं रहना चाहते थे. टूर्नामेंट के इस चरण में हम अपनी किस्मत को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इससे टीम को निराशा हुई है. हमारे लिए यह टूर्नामेंट विदेशी परिस्थितियों में है. हमारा कोई भी खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला है. हमारे लिए प्रत्येक स्थल नया है, इसमें यह (कोलकाता) भी शामिल है.’

 

ब्रेडबर्न ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी तैयारियों को सही तरीके से पूरा किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने प्रतिद्वंद्वी टीमों और मैच स्थल को लेकर सावधानीपूर्वक अपनी तैयारी की है. हम प्रत्येक मुकाबले के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. हमारे लिए यहां वास्तविकता यह है कि प्रत्येक स्थान हमारे लिए नया है और हम खिलाड़ियों की समझ, गुणवत्ता, कौशल और समर्थन के मामले में बिल्कुल भी वंचित महसूस नहीं करते हैं.’

 

पाकिस्तानी कोच ने क्यों किया आईपीएल का जिक्र

 

स्कॉटलैंड के पूर्व कोच ब्रैडबर्न इससे पहले पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच थे. उन्होंने इस साल मई में पीसीबी ने मुख्य कोच के तौर पर दो साल का करार दिया था. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को लेकर न तो अलग-थलग महसूस करते हैं और न ही डरे हुए हैं कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलते या नियमित भारत का दौरा नहीं करते. इस तरह की प्रतियोगिता की आदर्श तैयारी चार साल पहले शुरू हो जाती है. हमने यह तैयारी छह महीने पहले शुरू की और खासकर वनडे में अपने खेलने के तरीके में बदलाव किया. पिछले छह महीने में हमें इसके सकारात्मक परिणाम मिले.’

 

आईसीसी रैंकिंग को नहीं दी तवज्जो

 

विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम कुछ समय के लिए रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थी. टीम अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर है. ब्रेडबर्न ने हालांकि रैंकिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘आईसीसी रैंकिंग के संदर्भ में, हम जानते हैं कि यह जटिल हैं क्योंकि हमें भारत से खेलने का मौका नहीं मिलता है. हमें कई शीर्ष देशों से खेलने का मौका नहीं मिलता है, जिन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.’

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप के बीच नया धमाका, इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफाॉ
'ये क्या क्वेश्चन है?', भारत की जीत के बाद कुलदीप यादव कौनसा सवाल सुनकर नहीं रोक पाए हंसी, देखिए Video
World Cup 2023: PCB चेयरमैन ने करवाई बाबर आजम की प्राइवेट चैट लीक! अफरीदी बोले- घटिया हरकत से अपने ही मुल्‍क को बदनाम कर दिया

लोकप्रिय पोस्ट