icon

'बड़े खिलाड़ी हो तो World Cup जिताकर दो', पाकिस्तानी दिग्गज का बाबर आजम पर तगड़ा हमला, बोले- आपके टोले को 5 टूर्नामेंट मिले...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले अहमद शहजाद ने कहा कि टीम सेलेक्शन में दोस्तियां निभाईं जाती हैं.

बाबर आजम 2019 से पाकिस्तान के कप्तान हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 03 Jun 03:08 PM

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहुंच चुकी है. वह भारत के साथ ग्रुप ए में है और उसका पहला मैच 6 जून को अमेरिका के साथ है. अभियान शुरू होने से पहले बाबर आजम को घर से तीखे हमलों का सामना करना पड़ा है. धाकड़ बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बाबर की कप्तानी और पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन को लेकर तगड़ा बयान दिया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह खुद को बड़ा बल्लेबाज मानते हैं तो टीम को वर्ल्ड कप जिताकर दें. बाबर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले दो एडिशन में उनकी अगुआई में टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक गई थी.

 

अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के शो 'हारना मना है' में सेलेक्शन को लेकर तीखे अंदाज में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट के आधार पर खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं होता है. उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी वापसी हो पाएगी इस पर शहजाद ने कहा,

 

पीएसएल में शुरुआती सीजन्स में मेरा प्रदर्शन ठीकठाक रहा. इक्के-दुक्के सीजन ठीक नहीं रहे लेकिन ऐसा तो बहुत से लोगों के साथ होता है. लेकिन वे लोग खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि गैंग्स हैं, ग्रुप्स हैं. वे चाहते ही नहीं है कि उनकी टीम के लिए जो अच्छा है उसे लिया जाए. उन्हें यह डर रहता है कि कोई खिलाड़ी हमें तो पीछे नहीं छोड़ देगा. इस डर की वजह से मेरिट मारी जा रही है. इसी तरह से बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्होंने परफॉर्मेंस की हैं, वे पीएसएल ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए खेलना डिजर्व करते हैं. मोहम्मद अली, शाहनवाज दहानी, साहिबजादा फरहान, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर हैं, इन्होंने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन कहां मौके मिल रहे हैं. उसामा मीर की तो बात ही नहीं कर रहा.

 

पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले शहजाद ने कहा कि टीम सेलेक्शन में दोस्तियां निभाईं जाती हैं. उन्होंने कहा,

 

जिनके साथ सेटिंग होती है उन्हें खुश किया जाता है. यह बात जनता समझ चुकी है. अगर नहीं समझी है तो हम बताएंगे. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं बस जो गलत हो रहा है वह बता रहे हैं.

 

शहजाद ने एटीट्यूड के आरोप पर क्या कहा

 

शहजाद पर आरोप लगते हैं कि उनके साथ एटीट्यूड की समस्या है इस वजह से उनका पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन नहीं होता. इस बारे में क्रिकेटर ने कहा कि जो लोग ग्रुप में शामिल नहीं होते उनके बारे में इस तरह की अफवाहें फैलाई जाती है. शहजाद ने कहा,

 

जब आप किसी गैंग का हिस्सा नहीं होते हैं तो आप अलग-थलग हो जाते हैं. फिर छह लोग एक काम कर रहे हैं और आप नहीं कर रहे हैं तो कोई यह नहीं कहेगा कि आप सही कर रहे हैं. फिर वे एटीट्यूड या अनुशासन की बातें कहेंगे. अगर मेरा एटीट्यूड का मसला है तो कौन है जिसने जका अशरफ के खिलाफ ट्रेंड चलाए. कौन है जो आजम खान के खिलाफ मीम बनवा रहा है. क्या यह अनुशासन में नहीं आता है. हम हक की बात करेंगे, चाहे टीम में आए या नहीं. मैं अगर लोगों के अनुशासन गिनवाने में आऊं तो सुबह हो जाएगी. लेकिन हमने किसी को कुछ नहीं कहा. क्रिकेट की बात जरूर करते हैं. आप कहते हैं कि आप ही प्राइम प्लेयर हैं, आपसे बड़ा कोई नहीं है तो वर्ल्ड कप जिताकर दो. आपके टोले को पांच टूर्नामेंट मिल गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बुरा हाल, कमिंस का सामान खोया, स्टार्क-मैक्सवेल अमेरिका में फंसे तो स्टोइनिस की किट ही नहीं पहुंची
T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने क्‍या आजम खान को 'गैंडा' बुलाया? पाकिस्‍तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन का Video वायरल होने के बाद मचा बवाल
पैट कमिंस ने उठाया बड़ा कदम, T20 World Cup के बाद अमेरिका में खेलने का लिया फैसला

लोकप्रिय पोस्ट