icon

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

T20 World Cup 2024: इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान के आखिरी मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आजम खान की बॉडी शेमिंग पर मचे बवाल पर बात की.

इमाद वसीम ने माना कि पाकिस्‍तानी टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया था
authorकिरण सिंह
Sun, 16 Jun 08:59 AM

पाकिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सफर खत्‍म हो गया है. अमेरिका-आयरलैंड का मुकाबला बारिश के कारण धुलने की वजह से पाकिस्‍तान की आखिरी उम्‍मीद भी टूट गई.  बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम जब रविवार को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर अब अपनी साख बचाने की होगी. इस मुकाबले से पहले पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने आजम खान की वजनी शरीर का मजाक उड़ाने और टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की. 


आजम खान अपने वजन को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि टीम भी प्‍लेयर्स भी उनके वजन को लेकर मजाक उड़ाते हैं, अब वसीम ने कहा- 

 

मैंने किसी की बॉडी शेमिंग नहीं की और ना ही उसके बारे में बात की. क्रिकेटर का काम होता है कि क्रिकेट का एनालिसिस करें और जो चीज गलत हो रही है, उसके बारे में बताए. मैं किसी पर्सनल पर नहीं जाता.

 

 

पाकिस्‍तानी टीम के वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन पर इमाद वसीम ने कहा-

 

जिस तरह से हमें टारगेट हासिल करना चाहिए, जो अप्रोच होनी चाहिए थी, जैसी फील्डिंग करनी चाहिए थे, इन सभी पर बात करेंगे और समस्‍या का समाधान निकालेंगे. हो जाता है ग्रुप स्‍टेज में, और भी टीमें बाहर हुई है, मगर मुझे नहीं लगता कि पाकिस्‍तानी टीम इस तरह से कभी बाहर हुई. इसीलिए बहुत ज्‍यादा निराश हैं. ये तो हमारा प्रोफेशन है, हम ज्‍यादा निराश हैं. मगर अहम ये है कि गिरने के बाद आप उठकर किस तरह अप्रोच करते हैं. बुरी चीज हुई है, मगर क्‍या पता पाकिस्‍तान क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात हो और इस पर फिर से ध्‍यान देना चाहिए कि जिस तरह से सफेद बॉल क्रिकेट खेलनी चाहिए, वैसा ही खेलना चाहिए.

 

इमाद वसीम ने पाकिस्‍तानी लोगों के सामने कसूरवार माना और कहा-

 

हम परफॉर्म नहीं कर पाए और हम लोग इसके कसूरवार हैं. एक बात कहना चाहूंगा कि हम भी इंसान है. हमसे भी गलती  हो सकती है और इसका दुख हमें भी होता है. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के इमाद वसीम क्या फिर से लेंगे संन्यास? कहा - बोर्ड बहुत नाराज है और मैं...

ENG vs NAM मैच के तुरंत बाद इस स्‍टार ने लिया संन्‍यास, T20 World Cup 2024 के बीच दो देशों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी का बड़ा फैसला

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत

लोकप्रिय पोस्ट