icon

PAK vs BAN : 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी मिलकर भी नहीं लपक सके एक कैच, बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की फील्डिंग शर्मसार, Video हुआ वायरल

PAK vs BAN, Dropped Catch : बांग्लादेश के सामने रावलपिंडी के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का नजार फिर से सामना आया.

PAK vs BAN टेस्ट मैच में कैच लेने का प्रयास करते पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट -एक्स)
authorShubham Pandey
Sun, 01 Sep 08:52 AM

PAK vs BAN, Dropped Catch : बांग्लादेश के सामने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम की फील्डिंग भी एक बड़ा सवाल बनी हुई है. पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम ने जहां आसान सा कैच टपकाया था. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की पहली पारी की पहली बॉल पर ही कैच को लेने के लिए एक दो नहीं बल्कि तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रयास किया. लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ तो पाकिस्तान की फील्डिंग को शर्मसार करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


मीर हमजा की गेंद पर छूटा कैच 


दरअसल, पाकिस्तान की पहली पारी में 274 रनों पर समाप्त हो चुकी थी. इसके बाद दिन के अंत में जब दो ओवरों के खेल बाकी था तो बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान में आए. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में पहला ओवर लेफ्ट आर्म पेसर मीर हमजा ने एक दो नहीं बल्कि पांच स्लिप फील्डर के साथ अटैकिंग शुरुआत करने का प्लान बनाया. हमजा की पहली ही गेंद को बांग्लादेश के सलामी बैटर शादमान इस्लाम समझ नहीं सके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई. जहां पर तैनात सउद शकील ने आसान कैच छोड़ी तो इसे लपकने के लिए अन्य दो खिलाड़ियों ने भी प्रयास किया. लेकिन कोई भी कैच नहीं कर सका तो पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का वीडियो जमकर वायरल होने लगा.

 

 

मेहदी हसन ने झटके पांच विकेट 


इस तरह शादमान इस्लाम को शून्य पर जीवनदान मिला पर दो ओवरों के खेल में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 10 रन बनाए. जबकि इससे पहले पाकिस्तान के लिए सइम अयूब (58), शान मसूद (57) और अगा सलमान (54) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे उनकी टीम 274 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट हॉल लेकर पाकिस्तान को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. अब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश की पहली पारी सस्ते में समेतकर जल्द से जल्द मैच में पकड़ बनाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

CPL, T20 : केएल राहुल के साथी का IPL ऑक्शन से पहले गरजा बल्ला, 9 छक्के उड़ाकर खेली 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी, 250 का विशाल स्कोर बना जीती नाइट राइडर्स

ENG vs SL: जो रूट के ऐतिहासिक शतक से इंग्लैंड ने दिया 483 रन का लक्ष्य, श्रीलंका पर मंडराया सीरीज गंवाने का खतरा

Joe Root ने फिर ठोका शतक, एक झटके में गावस्कर-लारा की कर ली बराबरी, देखते रह गए स्मिथ और विलियमसन, कोहली टक्कर में ही नहीं

लोकप्रिय पोस्ट