icon

हैरतअंगेज: पाकिस्तान टीम से हटा बड़ा दाग! इस बल्लेबाज ने साल 2023 का पहला छक्का लगाया, 1168 दिन बाद पावरप्ले में दिखा दम, भारत सबसे आगे

पाकिस्तान की टीम के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने बड़ा कमाल कर दिया है और 1168 गेंदों का सूखा खत्म कर पावरप्ले में पहला छक्का लगा दिया है.


शफीक का छक्का
authorSportsTak
Mon, 23 Oct 03:45 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है. 1168 गेंदों के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने बड़ा सूखा खत्म कर दिया है. शफीक ने अपनी टीम के लिए पहले पावरप्ले में वनडे में इस साल का पहला छक्का लगा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान चेन्नई में मुकाबला खेल रही है. सोमवार तक पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में इकलौती ऐसी टीम थी जिसने इस साल वनडे में एक केलैंडर इयर में छक्का नहीं लगाया था. भारतीय टीम इस लिस्ट में 46 छक्कों के साथ आगे हैं जिसमें अकेले 35 छक्के टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं.

 

 

 

1168 गेंदों का सूखा खत्म


बता दें कि 1168 गेंदों बाद पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में छक्का लगाया है. पाकिस्तान के ओपनिंग बैटर अब्दुल्ला शफीक ने कमाल किया. शफीक ने नवीन उल हक की गेंद पर धांसू शॉट लगाया और मिड विकेट के ऊपर से 5वें ओवर में छक्का जड़ दिया.

 

अब्दुल्ला शफीक बेहतरीन लय में नजर आए. पहले 10 ओवरों में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंद पर इस बल्लेबाज ने 8वें ओवर में लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बाउंड्री जड़ी. पाकिस्तान की टीम ने 8वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. मैच की बात करें तो बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.

 

इमाम ने दिया था खाने को दोष

 

बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान के साथ मैच से पहले पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक से एक पत्रकार ने इस बारे में पूछा था. इसमें उन्होंने दोष खाने को दिया था. इमाम ने चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिक्स से जुड़े सवाल पर कहा, 'हो सकता है हमें प्रोटीन ज्यादा लेना चाहिए और कार्बोहाइड्रेट कम खाने चाहिए. इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि हमें बात करनी चाहिए. हमें ऐसा नहीं लगता. बात चौके या छक्के लगाने की नहीं. जरूरी यह है कि हम टीम के लिए क्या कर रहे हैं. अगर टीम जीत रही है तो कोई बात नहीं. बदकिस्मती से पिछले दो मैच हम जीते नहीं. लेकिन अभी भी पांच मैच बचे हुए हैं और उम्मीद हैं कि आगे हम ऐसा करेंगे.'
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने सिर्फ 2 रन देकर ले डाले 4 विकेट, 6 चौके और 6 छक्‍कों ने 3.3 ओवर में ही खत्‍म कर दिया मैच
IND vs NZ: जडेजा के जीत दिलाते ही रोहित- कोहली का ब्रोमांस आया सामने, एक दूसरे को लगाया गले, VIDEO वायरल
IPL 2024: रोहित शर्मा के दोस्त ने मुंबई इंडियंस छोड़कर थामा राजस्थान रॉयल्स का दामन, तो अंबानी की टीम ने भी चल दी बड़ी चाल

लोकप्रिय पोस्ट