icon

Zaheer Abbas Birthday Special: इस पाकिस्तानी प्लेयर के आगे सचिन-गावस्कर भी फीके... लगा चुके हैं शतकों का शतक!

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज और 'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर जहीर अब्बास ने 108 शतक लगाए. सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी इस जादुई आंकड़े को छू नहीं पाए.

Zaheer Abbas Birthday Special: इस पाकिस्तानी प्लेयर के आगे सचिन-गावस्कर भी फीके... लगा चुके हैं शतकों का शतक!
authorAajTak
Mon, 24 Jul 09:00 AM

Zaheer Abbas Birthday Special: इंटरनेशनल क्रिकेट में यदि शतकों के शतक लगाने की बात जब भी आती है, तब लीजेंड सचिन तेंदुलकर का ही नाम आता है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं. मगर सचिन एक मामले में कोसों पीछे रहे हैं. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

यदि फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो इसमें अब तक 25 बल्लेबाजों ने ही शतकों का शतक पूरा किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 100 या इससे ज्यादा शतक जमाने वालों की लिस्ट में एक ही एशियाई बल्लेबाज का नाम शामिल है.

जहीर अब्बास आज 76 साल के हो गए हैं

जी हां! बात हो रही है पाकिस्तान के महान बल्लेबाज और 'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर जहीर अब्बास की, जिन्होंने 108 शतक लगाए. सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी इस जादुई आंकड़े को छू नहीं पाए. उन दोनों के नाम 81-81 शतक हैं.

सियालकोट में जन्मे जहीर अब्बास आज (24 जुलाई) 76 साल के हो गए. जहीर ने 459 फर्स्ट क्लास मैचों में 108 शतक और 158 अर्धशतक जमाए. कहा जाता है कि आंखें कमजोर होने की वजह से उन्होंने करियर के अधिकांश समय चश्मा पहनकर बल्लेबाजी की और अपने खूबसूरत कवर ड्राइव से गेंदबाजों के होश उड़ाए. उन्होंने 1969 में टेस्ट डेब्यू (न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में) किया और दूसरे ही टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम) में डबल सेंचुरी (274 रन) ठोक दी, जो 16 साल के टेस्ट करियर (78 टेस्ट) में उनका उच्चतम स्कोर रहा.

पाकिस्तानी दिग्गज ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जहीर अब्बास के चार मैच ऐसे रहे, जब उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया और उसी मैच की दूसरी पारी में भी शतक बना दिया. ऐसी करिश्माई बल्लेबाजी करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं. मजे की बात है कि उन 8 पारियों में वह नाबाद रहे.

टीम- ग्लूस्टरशायर Vs सरे- 216 *, 156 * रन (The Oval, 1976)
टीम- ग्लूस्टरशायर Vs केंट- 230 *, 104 * रन (Canterbury, 1976)
टीम- ग्लूस्टरशायर Vs ससेक्स - 205 *, 108 * रन (Cheltenham, 1977)
टीम- ग्लूस्टरशायर Vs समरसेट -215 *, 150 * रन (Bath, 1981)

zaheer abbas getty

यहां भारत के खिलाफ खूब रन बटोरे

टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो जहीर ने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ खूब रन बटोरे. उन्होंने 11 टेस्ट में 158.55 की औसत से 1,427 रन बनाए, जिसमें उनके 6 शतक हैं. लेकिन जब भारत की धरती पर खेलने की बारी आई, तो उनका बल्ला खामोश रहा और वह 8 टेस्ट मैचों में 28.45 के एवरेज से 313 रन ही बना पाए, जिसमें कोई शतक नहीं है.

जहीर ने 5 अंतरराष्ट्रीय (टेस्ट+ वनडे) पारियों में लगातार शतक जमाए. वह ऐसा करने वाले एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) के बाद दूसरे बल्लेबाज रहे. जहीर के ये सभी शतक 1982-83 में भारत के खिलाफ घरेलू सीजन में आए थे. एवर्टन वीक्स की बात करें, तो 1948 में उनके लगातार पांचों शतक (विरुद्ध- इंग्लैंड 1, भारत 4) टेस्ट मैच में आए थे.

ये है जहीर अब्बास का पूरा नाम

जहीर अब्बास का पूरा नाम सैयद जहीर अब्बास किरमानी है, लेकिन उन्होंने बीच के हिस्से का ही इस्तेमाल किया. सैयद और किरमानी का नहीं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर का नाम सैयद किरमानी है (सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी).

जहीर अब्बास ने अपनी कजिन नसरीन से शादी की थी. इसके बाद ग्लूस्टरशायर के लिए इंग्लिश काउंटी खेलने को दौरान उनकी भारतीय युवती रीता लूथरा से मुलाकात हुई, जो उन दिनों इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी. कई सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने 1988 में शादी कर ली. शादी के बाद रीता ने इस्लाम कबूला और वो समीना अब्बास बन गईं. यह भी कहा जाता है कि रीता लूथरा के पिता केसी लूथरा जहीर के पिता के दोस्त थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

जैक हॉब्स (इंग्लैंड)- 834 मैच, 61760 रन, 199 शतक और 273 फिफ्टी
हेनरी हेंड्रेन (इंग्लैंड)- 833 मैच, 57611 रन, 170 शतक और 272 फिफ्टी    
वाली हैमंड (इंग्लैंड)- 634 मैच, 50551 रन, 167 शतक और 185 फिफ्टी
फिल मिड (इंग्लैंड)- 814 मैच, 55061 रन, 153 शतक और 258 फिफ्टी
ज्यॉफ बॉयकॉट (इंग्लैंड)- 609 मैच, 48426 रन, 151 शतक और 238 फिफ्टी
हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)- 754 मैच, 50670 रन, 151 शतक और 230 फिफ्टी

सचिन-गावस्कर फर्स्ट क्लास में सबसे सफल भारतीय

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. सुनील गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं सचिन ने 310 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 57.84 की औसत से 25396 रन बनाए. सचिन के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 शतक और 116 अर्धशतक दर्ज हैं.

 

लोकप्रिय पोस्ट