icon

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड की टीम में कोरोना की एंट्री, स्‍टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

न्‍यूजीलैंड के स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. वो मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो अकेले अपने घर के लिए रवाना होंगे

मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं
authorकिरण सिंह
Fri, 12 Jan 11:32 AM

न्‍यूजीलैंड की टीम को पाकिस्‍तान (New zealand vs Pakistan) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम में कोरोना की एंट्री हो गई है. कीवी टीम के स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) कोरोना की चपेट में आने के कारण पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. कीवी टीम ने ट्वीट करके बताया कि सैंटनर पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ ईडन पार्क नहीं गए. उनका आज कोविड टेस्‍ट किया गया है, जिसमें वो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी आने वाले दिनों में निगरानी जारी रहेगी. वो अकेले अपने घर हैमिल्‍टन जाएंगे.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की तैयारी के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये अहम  सीरीज है, मगर इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही कीवी टीम को कोरोना ने झटका दे दिया. सैंटनर सीमित ओवर क्रिकेट में कीवी टीम के अहम खिलाड़ी हैं. 93 इंटरनेशनल टी20 मैचों में उनके नाम 105 विकेट है, जबकि 64 पारियों में उनके नाम 610 रन है. वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे. बीते दिनों ही उन्‍होंने सुपर स्‍मैश में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए ओटागो के खिलाफ 34 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी. 

 

पाकिस्‍तान ने जीता टॉस

 

न्‍यूजीलैंड  के लिए अपने पिछले टी20 मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ सैंटनर ने 16 रन पर 4 विकेट लिए थे. ऐसे में पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टी20 से उनके बाहर होने से कीवी टीम को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. पहले टी20 मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्‍तान ने एक दिन पहले ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. पाकिस्‍तान की तरफ से अब्‍बास अफरीदी और उसामा मीर ने टी20 में डेब्‍यू किया.

 

पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग इलेवन: मोहम्‍मद रिजवान, सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, आमिर जमाल, उसामा मीर, शाहीद अफरीदी, अब्‍बास अफरीदी, हारिस रऊफ

 

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, डैरेल मिचेल, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, एडम मिल्‍ने, मैथ्‍यू हेनरी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: सुमित नागल ने किया उलटफेर, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मुख्‍य ड्रॉ में की एंट्री, दर्द के बावजूद खूब लड़ा भारतीय स्‍टार
IND vs AFG: रोहित शर्मा का T20I में 'शतक' के साथ कमबैक, भारतीय कप्‍तान ने मोहाली में रचा इतिहास
IND vs AFG: 40 गेंदों पर नॉटआउट 60 रन ठोकने वाले शिवम दुबे के खेल को सुधारने पर चर्चा, जीत के बाद मैच विनर ने कप्‍तान रोहित शर्मा से बातचीत का किया खुलासा

लोकप्रिय पोस्ट