icon

भारत में न्‍यूजीलैंड का 'अफगान स्‍टाइल' में स्‍वागत, टेस्‍ट मैच के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची टीम, देखें Video

अफगानिस्‍तान की मेजबानी में न्‍यूजीलैंड टीम 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में टेस्‍ट मैच खेलेगी. इस मैच के लिए कीवी टीम भारत पहुंच गई है.

न्‍यूजीलैंड टीम का होटल में शानदार स्‍वागत
authorकिरण सिंह
Thu, 05 Sep 12:58 PM

न्‍यूजीलैंड की टीम अपने बड़े दौरे के लिए भारत पहुंच गई है. भारत पहुंचने के बाद कीवी टीम का अफगान स्‍टाइल में स्‍वागत हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. न्‍यूजीलैंड टीम के होटल के बाहर लगे बोर्ड के अनुसार अफगानिस्‍तान की तरफ से कीवी टीम का जबरदस्‍त स्‍वागत हुआ. वेलकम बोर्ड पर लिखा था-

 

न्‍यूजीलैंड टीम का अफगान वेलकम और ब्‍लैककैप्‍स का स्‍वागत है.

 

वेलकम बोर्ड पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टेस्ट टीमों की फोटो की लगाई गई. ग्रेटर नोएडा में होटल में पहुंचने पर खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की गईं. अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अफगानिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा, जो ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू होगा. ये अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान है और ये स्‍टेडियम दोनों टीमों के बीच पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. न्‍यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र और बेन सियर्स जैसे खिलाड़ी पहले से ही भारत में मौजूद थे. वें सुपर किंग्स एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे थे.

 

 

राशिद खान के बिना खेलेगी अफगान टीम

 

अफगानिस्‍तान की टीम राशिद खान के बिना न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दरअसल राशिद बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगान टीम की अगुआई करेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टेस्ट के लिए 20 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की है और टीम 28 अगस्त को भारत पहुंचने के बाद से ही वहां ट्रेनिंग कर रही है. बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगा. 

 

न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट मैच खेलने के बाद 16 अक्टूबर से भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy : श्रेयस अय्यर फिर निकले फ्लॉप, 34 रन में आधी टीम लौटी पवेलियन, ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया-सी ने 65 गेंदो में कसा शिकंजा

पाकिस्तानी खिलाड़ी को 2 महीने बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 की आई याद, टीम इंडिया के लिए किया स्पेशल पोस्ट तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल, जानें मामला

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके आने से डर…

लोकप्रिय पोस्ट