icon

नेदरलैंड्स ने रचा इतिहास, 12 साल बाद खेलेगा वर्ल्ड कप, स्कॉटलैंड को 43 ओवर में रौंदकर कटाया भारत का टिकट

नेदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है.

नेदरलैंड्स ने रचा इतिहास,  12 साल बाद खेलेगा वर्ल्ड कप, स्कॉटलैंड को 43 ओवर में रौंदकर कटाया भारत का टिकट
authorSportsTak
Thu, 06 Jul 08:36 PM

नेदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है. उसने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर भारत में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट कटाया. नेदरलैंड्स 10वीं और आख़िरी टीम बनी जिसने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई किया है. उसे जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन रन रेट के आधार पर आगे निकलने के लिए उसे 44 ओवर के अंदर जीत हासिल करनी थी. बास डी लीड के ऑलराउंड खेल (5 विकेट और 123 रन) के बूते उसने 42.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर स्कॉटिश टीम का दिल तोड़ दिया. डी लीड ने 92 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी खेली. इससे पहले स्कॉटलैंड ने ब्रेंडन मैकमुलन के शतक (106)  कप्तान रिचर्ड बेरिंगटन के अर्धशतक (64) के सहारे 9 विकेट पर 277 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया.

 

यह पांचवीं दफा है जब नेदरलैंड्स ने 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है, उसने इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 चरण में हिस्सा लिया था. उसे क्वालीफाई करने के लिए 44 ओवर के अंदर 278 रन बनाने थे. डी लीड की 92 गेंद में सात चौके और पांच छक्के जड़ित 123 रन की शतकीय पारी व साकिब जुल्फिकार (नाबाद 33 रन) के साथ महज 11.3 ओवर में छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी से नेदरलैंड्स ने सिर्फ 42.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर विश्व कप का टिकट कटाया.

 

नेट रन रेट के आधार पर आगे रही डच टीम

 

नेदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे पास इस अहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. बास डी लीड और साकिब जुल्फिकर ने अंतिम 10 ओवर में जो कुछ किया, वह अविश्वसनीय है.’ यह इत्तेफाक है कि बास डी लीड के पिता टिम डी लीड नेदरलैंड्स के पहले तीन विश्व कप के दौरान टीम के अहम सदस्य थे. स्कॉटलैंड (+0.102) और जिम्बाब्वे (-0.099) के भी छह अंक थे लेकिन नेदरलैंड्स इस जीत की बदौलत +0.230 के रन रेट से उन्हें पछाड़ने में सफल रहा.

अब नेदरलैंड्स की टीम फाइनल में श्रीलंका से खेलेगी लेकिन इस नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बस इससे तय होगा कि क्वालीफायर 1 टीम कौन सी होगी और क्वालीफायर 2 कौन सी रहेगी.

 

स्कॉटलैंड की तरफ से मैकमुलन का शतक

 

स्कॉटलैड ने ब्रैंडन मैकमुलन की 111 गेंद में 106 रन की पारी और कप्तान रिची बेरिंगटन (64 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 277 रन बनाए. डी लीड ने अपने 30वें वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने 52 रन देकर पहली बार पांच विकेट झटककर स्कॉटलैंड को 300 रन के अंदर समेट दिया. फिर लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वह 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे और जब वह आउट होकर पवेलियन लौटे तो नेदरलैंड्स को जीत के लिए महज तीन रन की दरकार थी. इसमें श्रेय भारतीय मूल के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (40 रन) को भी दिया जाना चाहिए जिन्होंने अच्छी शुरुआत कराई. जुल्फिकार ने भी डी लीड का अच्छा साथ निभाया.

 

वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाली ये है 10 टीमें

 

भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, श्रीलंका

 

ये भी पढ़ें

Duleep Trophy: साई सुदर्शन और हनुमा विहारी हुए फेल तो मयंक अग्रवाल ने उड़ाया गर्दा, 38वां अर्धशतक ठोक टीम की बचाई लाज
Duleep Trophy: पहली पारी में फेल होने के बाद सूर्य- पुजारा ने बल्ले से दिया करारा जवाब, मावी की टीम के खिलाफ कूटे रन
World Cup 2023 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, कहा - सिर्फ टीम इंडिया से जीतना ही...

लोकप्रिय पोस्ट