icon

Ranji Trophy: जिसे मुंबई इंडियंस ने खरीदा उसने 3 मैच में दूसरी बार ठोका शतक, उड़ा चुका है 578 रन

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पंजाब के लिए युवा बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा ने फिर से शतक उड़ा दिया. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ मोहाली में नाबाद 123 रन बनाए.

Ranji Trophy: जिसे मुंबई इंडियंस ने खरीदा उसने 3 मैच में दूसरी बार ठोका शतक, उड़ा चुका है 578 रन
SportsTak - Tue, 17 Jan 10:10 PM

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पंजाब के लिए युवा बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा ने फिर से शतक उड़ा दिया. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ मोहाली में नाबाद 123 रन बनाए. यह उनके फर्स्ट क्लास मैच का तीसरा ही मैच है और दो शतक लगा चुके हैं. उनके अलावा पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने भी 124 रन की शतकीय पारी खेली. इसके चलते पहले दिन पंजाब ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट पर 302 रन बना लिए. टीम ने एक समय 47 रन पर चार विकेट खो दिए थे लेकिन नेहल और अनमोलप्रीत ने मोर्चा संभाला और एमपी के गेंदबाजों का डटकर सामना किया.

 

पारी के 15वें ओवर में क्रीज पर पहुंचे नेहल ने अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 250 रन की तेज साझेदारी की. 24 साल के अनमोलप्रीत ने भी फॉर्म में वापसी की और फर्स्ट क्लास करियर का छठा शतक लगाया. वे दिन के खेल के आखिरी ओवर्स के दौरान आउट हुए. उन्होंने 207 गेंद में 12 चौकों की मदद से 124 रन की पारी खेली. वहीं नेहल ने तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में दूसरा शतक पूरा किया. वे 243 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 123 रन बनाकर डटे हुए हैं. इसी सीजन से फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले नेहल ने गुजरात के खिलाफ पहले ही मैच में शतक उड़ाया था. एमपी की तरफ से आवेश खान और गौरव यादव को दो-दो  विकेट मिले. पुनीत दाते को एक कामयाबी मिली.

 

मुंबई ने नेहल को लिया
नेहल की बात की जाए तो दिसंबर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए अपने साथ जोड़ा था. उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा गया था. वे पहली बार आईपीएल खेलते नज़र आएंगे. वे भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इस टीम की कप्तानी भी की है. साल 2022 में भी वे सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने पंजाब अंडर-23 मैच में लुधियाना की तरफ से खेलते हुए बठिंडा के खिलाफ 578 रन की पारी खेली थी. यह पंजाब क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है. तब उन्होंने 414 गेंद खेलते हुए 42 चौकों और 37 छक्कों की मदद से 578 रन बनाए थे. 

लोकप्रिय पोस्ट