icon

IND vs ENG: 'टर्निंग पिच बनाई तो...', नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले किया सावधान

वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में यह इंग्लैंड का पहला विदेशी दौरा होगा और दूसरी ही टेस्ट सीरीज है. भारत अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज खेलेगा

नासिर हुसैन इंग्लैंड के कप्तान रहे हैं. अभी वे कमेंट्री करते हैं.
authorPTI Bhasha
Mon, 15 Jan 06:51 PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टर्निंग पिचें तैयार नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में मेहमान टीम के स्पिनर भी कारगर साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम में चार स्पिनर रखे हैं जिनमें जैक लीच और रेहान अहमद के अलावा अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले टॉम हार्टली और शोएब बशीर शामिल हैं. भारत ने भी 25 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनर रखे हैं.

 

वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में यह इंग्लैंड का पहला विदेशी दौरा होगा और उसकी दूसरी ही टेस्ट सीरीज है. वहीं भारत अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज खेलेगा और पहली बार घर में खेलते हुए दिखेगा. इंग्लैंड 2012-13 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.

 

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, ‘मेरा मानना है कि उन्हें अच्छी पिच तैयार करनी चाहिए जो थोड़ा स्पिन ले क्योंकि इससे उनके स्पिनर और बल्लेबाज दोनों के लिए समान अवसर रहेंगे. अगर वे बहुत अधिक स्पिन लेने वाली पिच तैयार करते हैं तो यह लॉटरी की तरह हो सकता है और इससे इंग्लैंड के स्पिनरों की भी खेल में भूमिका बढ़ जाएगी. जिस तरह से बैजबॉल (इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रणनीति) काम करती है उसे देखते हुए उन्हें आसानी से चंगुल में नहीं फंसाया जा सकता.’

 

2012 में स्पिनर्स से इंग्लैंड ने पलट दिया था पासा

 

भारत का 2012-13 में स्पिन पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया था. उस समय ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने भारतीय बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाकर इंग्लैंड की सीरीज में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हुसैन ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय प्रशंसक यह देखने के लिए भी उत्सुक होंगे कि उनकी टीम इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को कैसे नाकाम करती है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के बारे में भी काफी बातें की गई हैं और बैजबॉल को लेकर भी काफी बातें हुई हैं. विश्व कप में मुझे लगा कि भारत के कई प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी टीम बैजबॉल को कैसे विफल करती है.’

 

ये भी पढ़ें

53 रन में 10 विकेट गंवाकर हारी मयंक अग्रवाल की टीम, 110 रन का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, 'फ्यूचर जडेजा' ने मचाया कोहराम
गुजरात टाइटंस ने जिसके लिए बहाए 3.6 करोड़ रुपये उसने की रनवर्षा, बिना आउट हुए 28 चौके-छक्कों से ठोके 171 रन
U-19 World Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी तो डेनमार्क के खिलाड़ी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप से जुड़ा हर एक कमाल

लोकप्रिय पोस्ट