icon

कुपोषण से लड़ा, CRPF में सेलेक्शन नहीं, ट्रायल में फेल, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, कहा- टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour Of West Indies 2023) के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद उनका कहा कि अब उनका सपना उनके सामने है.

कुपोषण से लड़ा, CRPF में सेलेक्शन नहीं, ट्रायल में फेल, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, कहा- टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले
authorPTI Bhasha
Sat, 24 Jun 11:48 AM

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour Of West Indies 2023) के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद उनका कहा कि अब उनका सपना उनके सामने है. बंगाल के तेज गेंदबाज ने वेस्ट इंडीज के आगामी दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद कहा, ‘कहते हैं ना कि अगर आप टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले. मेरा सपना अब मेरे सामने है. मैं हमेशा यहां होना चाहता था, भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था. और मैं आखिर टीम में शामिल हो गया.’

 

उनके पिता काशीनाथ सिंह उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह सीआरपीएफ से जुड़े. 2019 में उनके पिता का निधन हो गया. मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे और बिहार की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका क्रिकेट करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा था. उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया. वह टेनिस बॉल क्रिकेट में गैर मान्यता प्राप्त क्लबों का प्रतिनिधित्व करते जिसमें उन्हें प्रत्येक मैच में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये मिलते.

 

कुपोषण से जूझ रहे थे मुकेश

 

मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें उनके घुटने में अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते. पर बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने उनकी जिंदगी बदल दी. बंगाल क्रिकेट संघ के ‘विजन 2020’ कार्यक्रम में बोस ने मुकेश की प्रतिभा देखी. हालांकि वह ट्रायल्स में विफल रहे लेकिन बोस ने तब के कैब सचिव सौरव गांगुली को मनाया. जिसके बाद संघ ने उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और उनका एमआरआई करवाया, उनके मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया. फिर मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए डेब्यू किया. वे हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खेले थे. इस दौरान उन्होंने काफी मुश्किल ओवर फेंके थे.

 

ये भी पढ़ें

'उसके पास नारे लगाने वाले लोग नहीं', पुजारा को बाहर करने पर गावस्कर का तीखा हमला, पूछा- वही बाहर क्यों, दूसरों ने कौनसे रन बनाए

भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचा इंग्लैंड, उसी दिन टीम इंडिया में हो गया सेलेक्शन, अब वेस्ट इंडीज जाएगा
सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं लेने पर सुनील गावस्कर बिफरे, बोले-...कह दो रणजी खेलना छोड़ दो

लोकप्रिय पोस्ट