icon

जो टीम इंडिया से ड्रॉप हुआ, रणजी ट्रॉफी खेलने को भेजा गया उसने 10 विकेट लेकर तहलका मचाया, पारी और 204 रन से दिलाई जीत

मुकेश कुमार ने रणजी ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में बंगाल के लिए 10 विकेट लिए. इससे बिहार को करारी हार के साथ अभियान समाप्त करना पड़ा.

मुकेश कुमार (बीच में) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 19 Feb 10:39 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही बतौर पेसर टीम इंडिया में खेले. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार को रिलीज कर दिया और उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा. यह तेज गेंदबाज विशाखापतनम टेस्ट में खेला था लेकिन एक ही विकेट ले सका था. ऐसे में एक तरह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. लेकिन मुकेश कुमार ने निराश होने के बजाए गेंद से कमाल किया. उन्होंने बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मैच में 10 विकेट लिए. इससे बंगाल ने पारी और 204 रन की जीत के साथ अभियान समाप्त किया. टीम नॉक आउट में नहीं जा सकी.

 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में बिहार की पहले बैटिंग करते हुए 95 रन के स्कोर पर निपट गई. मुकेश ने 18 और सूरज सिंधु जायसवाल ने 47 रन देकर चार-चार विकेट लिए. इसके जवाब में बंगाल ने जबरदस्त बैटिंग की. पूर्व कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद दोहरा शतक लगाया और 200 रन की पारी खेली. उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 56 रन बनाए. करियर का आखिरी मैच खेल रहे कप्तान मनोज तिवारी के बल्ले से 30 रन आए. इससे बंगाल ने पांच विकेट पर 411 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

 

 

मुकेश ने 32 रन पर किए 6 शिकार

 

बिहार के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी मुकेश और जायसवाल ने सांस नहीं लेने दी. दोनों ने मिलकर 10 विकेट बांट लिए. मुकेश इस बार पहली पारी से भी ज्यादा खतरनाक रहे. उन्होंने पारी की दूसरी गेंद से ही विकेट चटकाना शुरू किया और सबसे पहले ओपनर पीयूष सिंह का शिकार किया जो खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद तो विकेटों की ऐसी पतझड़ लगी कि 35.1 ओवर में बिहार की पारी 112 रन पर सिमट गई. मुकेश ने 32 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया और मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया. जायसवाल के नाम 34 पर चार विकेट रहे.

 

मुकेश को चौथे टेस्ट में मिलेगा मौका?

 

मुकेश कुमार रांची टेस्ट से पहले फिर से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. यह टेस्ट 23 फरवरी से शुरू होना है. हालांकि मुकेश का खेल पाना मुश्किल है. मोहम्मद सिराज ने तीसरे टेस्ट में बढ़िया बॉलिंग की थी. हालांकि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से आराम दिए जाने पर मुकेश के लिए मौका बन सकता है.

 

ये भी पढ़ें

KKR ने बीटेक धारी जिस खिलाड़ी को बिना खिलाए बाहर किया उसने शतक से मचाई धमाचौकड़ी, रणजी ट्रॉफी में हासिल किया सबसे बड़ा टारगेट
93 गेंदों पर बनाए 11 रन और बन गया टीम का हीरो, हनुमा विहारी के दोस्त ने आठवें नंबर पर उतरकर कैसे टाली टीम की हार!
IND vs ENG: सरफराज खान को 2737500 गेंद खेलने के बाद टीम इंडिया में मिली जगह, तब जाकर डेब्‍यू टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के स्पिनरों को धोया

लोकप्रिय पोस्ट