icon

एमएस धोनी के आखिरी IPL सीजन से पहले जानिए कब और कैसे टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट से लिया था संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में पांच बार खिताब जीते और वह सबसे कामयाब टीमों में से एक बनी. वे अब करियर के आखिरी पायदान पर हैं.

एमएस धोनी आईपीएल में दो टीमों से खेले हैं.
authorShakti Shekhawat
Thu, 21 Mar 03:56 PM

महेंद्र सिंह धोनी, तीन आईसीसी ट्रॉफी विजेता, पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान. ऐसी कोई ट्रॉफी रही नहीं जो धोनी ने नहीं जीती हो. भारतीय टीम से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक के लिए इस खिलाड़ी ने झंडे गाड़े और जबरदस्त कामयाबी हासिल की. अब माना जा रहा है कि एमएस धोनी आखिरी बार आईपीएल खेलने जा रहे हैं. आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन होगा. उन्होंने ही पिछला सीजन जीतने के बाद कहा था कि वे एक सीजन फैंस के लिए खेलना चाहते हैं. इससे माना जा सकता है कि साल 2024 धोनी के पेशेवर क्रिकेट का आखिरी साल हो सकता है. वे पहले ही इंटरनेशनल का टाटा-बाय बाय कर चुके हैं. जानिए धोनी ने कब कौनसा फॉर्मेट इंटरनेशनल क्रिकेट में छोड़ा.

 

धोनी ने साल 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम में कदम रखा था. सबसे पहले वे वनडे टीम में आए फिर टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा बने. उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. वे 15 साल तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस दौरान 10 साल तक तीनों फॉर्मेट में खेले.

 

धोनी ने कब टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

 

धोनी ने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट उनके करियर का आखिरी रहा. इसमें कप्तानी के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. यानी कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर वे टेस्ट क्रिकेट से हट गए. उन्होंने बीच सीरीज संन्यास लिया था. आखिरी टेस्ट में 11 और नाबाद 24 रन बनाए. इस फॉर्मेट में 90 टेस्ट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. छह शतक और 33 अर्धशतक उन्होंने लगाए.

 

धोनी ODI-T20I से कब हुए रिटायर

 

धोनी ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद छह साल बाद वनडे और टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने अगस्त 2020 में सोशल मीडिया के जरिए संन्यास का ऐलान किया. इन दोनों फॉर्मेट में उनके आखिरी मैच साल 2019 में आए थे. धोनी का आखिरी टी20 मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. इसमें उन्होंने 23 गेंद में 40 रन की पारी खेली. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने 98 मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए. दो अर्धशतक उनके नाम रहे.

 

 

धोनी का कैसा रहा वनडे करियर

 

धोनी ने 2004 में वनडे करियर के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. इसी फॉर्मेट में वे सबसे कामयाब रहे. उनका आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच रहा. इसमें वे 50 रन बनाकर रन आउट हुए. दिलचस्प बात है कि डेब्यू वनडे में भी वे रन आउट हुए थे. धोनी ने 350 वनडे में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए. 10 शतक और 73 अर्धशतक उन्होंने लगाए.

 

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास ऐलान करते हुए कहा था,

 

आपके प्यार और सहयोग के लिए बहुत सारा शुक्रिया. आज शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर मानिए.

 

ये भी पढे़ं

IPL Most Sixes: गेंद के धागे खोलने वाले आईपीएल इतिहास के 16 सिक्‍सर किंग, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
IPL से गायब हो गई ये पांच टीमें, एक ने तो जीता था खिताब, जानिए कब और कैसे इनका मिट गया नाम
IPL इतिहास में साल 2008 से लेकर अभी तक हर एक सीजन कौन-कौन सी टीम बनी चैंपियन? यहां जानें पूरी डिटेल्स

लोकप्रिय पोस्ट