icon

MS Dhoni Knee Injury: धोनी मुंबई में डॉक्टर्स से लेंगे घुटने की चोट पर सलाह, सर्जरी पर असमंजस

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने बाएं घुटने के इलाज पर फैसला करने के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ विशेषज्ञ की राय लेंगे.

MS Dhoni Knee Injury: धोनी मुंबई में डॉक्टर्स से लेंगे घुटने की चोट पर सलाह, सर्जरी पर असमंजस
authorPTI Bhasha
Wed, 31 May 11:41 PM

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने बाएं घुटने के इलाज पर फैसला करने के लिए मुंबई में ‘स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक’ विशेषज्ञ की राय लेंगे. फ्रेंचाइज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथ ने बुधवार (31 मई) को यह जानकारी दी. धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हालिया सीजन के दौरान घुटने पर पट्टी लगाकर खेलते देखा गया. इस दौरान उनकी विकेटकीपिंग में कोई खामी नहीं दिखी लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह तेजी से रन चुराने से बचने के लिए निचले क्रम में क्रीज पर आते थे.

 

विश्वनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट पर चिकित्सकों से सलाह लेंगे और उसी के अनुसार फैसला करेंगे. अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है तो यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, यह पूरी तरह से उन्हीं की मर्जी होगी.’ विश्वनाथ से जब पूछा गया कि क्या ऐसी संभावना है कि धोनी अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला करें और इस तरह छोटी नीलामी के लिए टीम के पास अतिरिक्त 15 करोड़ रुपये होंगे. उन्होंने कहा, ‘सच कहूं, तो हम उस दिशा में सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचे है. यह पूरी तरह से धोनी का फैसला होगा. लेकिन मैं आपको सीएसके के रुख के बारे में बता सकता हूं कि हमने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है.’

 

क्या सीएसके चैंपियन बनने का जश्न मनाएगी?


आईपीएल के पांचवें खिताब के बाद फ्रेंचाइज के मालिक एन श्रीनिवासन के संबोधन और टीम के जश्न मनाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन इस सफलता से काफी खुश है लेकिन कोई जश्न नहीं मनेगा. खिलाड़ी अहमदाबाद से ही अपने अगले पड़ाव के लिए निकल गये. वैसे भी अगर आप सीएसके को देखे तो हम कभी बड़े स्तर पर जश्न नहीं मनाते.’

 

सीएसके के सीईओ ने कप्तान धोनी को सराहा


सीईओ ने कई मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम को सफलता दिलाने का श्रेय अपने करिश्माई कप्तान को दिया. उन्होंने कहा, ‘यह टीम भावना और प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका जानने के बारे में है. हमने अपनी टीम में इस चीज को बहुत अच्छी तरह से परिभाषित किया है. बेन स्टोक्स के कद के खिलाड़ी भी टीम में अच्छे से घुल मिल गया और युवा उससे बेहिचक संपर्क कर सकते थे. यह हमारे कप्तान के कारण संभव हुआ.’

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज का बड़ा बयान, धोनी मुझे गलत रास्ते पर...
IPL 2023: 16वें सीजन ने बदल डाली चेन्नई के इस बल्लेबाज की जिंदगी, कहा- 'हमें धोनी की जरूरत है'
धोनी के जरिए किए गए एक फोन कॉल ने कैसे बदली ड्वेन ब्रावो की जिंदगी, खुद किया खुलासा, कहा- रिटायरमेंट के बाद…

लोकप्रिय पोस्ट