icon

महेंद्र सिंह धोनी ने अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में मांग लिया अपना बर्थ-डे गिफ्ट, देखें माही का वायरल वीडियो

MS Dhoni viral video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारे पहुंचे. जन्मदिन के बारे में याद दिलाने पर धोनी ने अपना गिफ्ट मांग लिया

एमएस धोनी और साक्षी धोनी
authorShrey Arya
Sat, 06 Jul 05:44 PM

MS Dhoni viral video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारे पहुंचे. इनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे. वह अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे. इस बीच फोटोशूट के दौरान उन्हें जन्मदिन के बारे में याद दिलाया गया. इस पर धोनी ने सामने खड़े लोगों से मजाकिया अंदाज में कहा कि वह गिफ्ट लेकर आएं. धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

धोनी ने मांगा बर्थ-डे गिफ्ट

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 5 जून को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में हिस्सा लिया. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी उनके साथ थीं. बता दें कि 7 जुलाई को माही का जन्मदिन है. यही वजह है कि इस संगीत सेरेमनी के दौरान उन्हें जन्मदिन के बारे में याद दिलाया गया. इस पर धोनी ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. धोनी ने सामने खड़े लोगों से कहा कि वह गिफ्ट लेकर आएं. अब इंटरनेट पर उनका यह जवाब काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें धोनी का वह वीडियो.

 

 

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का 7 जुलाई 2024 को 43 साल के हो जाएंगे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में धोनी के साथ खेल जगत कई हस्तियां शामिल हुई. इनमें टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन और जहीर खान शामिल हैं. एमएस धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी लीडरशिप में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. उन्होंने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए

लोकप्रिय पोस्ट