icon

Most catches in Test cricket:टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, भारतीय दिग्‍गज के नाम है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा कैच का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भारतीय दिग्‍गज राहुल द्रविड़ के नाम है. टॉप 5 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में जो रूट एकमात्र एक्टिव प्‍लेयर हैं.

इंग्‍लैंड के कप्‍तान माइक एथरटन का कैच लेने की कोशिश करते राहुल द्रविड़  (PC: Getty)
authorकिरण सिंह
Thu, 29 Aug 04:20 PM

भारतीय दिग्‍गज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. उनके इस वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के आसपास भी अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया. टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले टॉप 5 प्‍लेयर्स की बात करें तो इस लिस्‍ट में टॉप पर एक दशक से द्रविड़ का कब्‍जा है. जबकि टॉप 5 में भारत के अलावा श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के एक- एक खिलाड़ी हैं. इनमें भी द्रविड़ समेत सिर्फ तीन खिलाड़ी ही 200 से ज्‍यादा कैच ले पाए हैं.

 

टॉप 5 में इंग्‍लैंड के जो रूट ही एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर हैं और उनसे ही द्रविड़ के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को खतरा भी है. रूट द्रविड़ की बराबरी करने से महज 12 कैच ही पीछे हैं.

 

टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने टॉप 5 क्रिकेटर्स

 

राहुल द्रविड़: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच  राहुल द्रविड़ ने अपने दौर में बल्‍ले के साथ साथ अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया था. 1996 से 2012 के बीच 164 मैचों की 301 पारियों में उन्‍होंने कुल 210 कैच लपके थे.

 

महेला जयवर्धने: श्रीलंका के दिग्‍गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने द्रविड़ के रिकॉर्ड के करीब तो पहुंच गए थे, मगर वो उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. उन्‍होंने 1997 से 2014 के बीच 149 मैचों की 270 पारियों में 205 कैच लिए थे.


जैक कैलिस: टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं. उन्‍होंने 1995 से 2013 के बीच 166 मैचों की 315 पारियों में 200 कैच लिए थे.

 

जो रूट: इंग्‍लैंड के टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज जो रूट इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर हैं. वो इस लिस्‍ट में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं. 33 साल के रूट ने 2012 से 2024 के बीच 145 मैचों की 273 पारियों में 198 कैच ले लिए हैं.

 

रिकी पॉन्टिंग: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पॉन्टिंग ने 1995 से 2012 के बीच 168 मैचों की 328 पारियों में 196 कैच लिए. 

 

ये भी पढ़ें-

PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी की दूसरे टेस्‍ट से छुट्टी, बांग्‍लादेश के खिलाफ बड़े बदलावों के साथ पाकिस्‍तान ने चुने ये खिलाड़ी

13 बार सिर पर लगी चोट तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 26 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, भारत के खिलाफ डेब्यू में ठोकी थी फिफ्टी

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल मैच हारने के बाद जब प्रकाश पादुकोण लक्ष्य सेन को कोस रहे थे तब दीपिका पादुकोण ने फोन कर क्या कहा अब हुआ खुलासा

लोकप्रिय पोस्ट