icon

मोहम्‍मद शमी की सुसाइड की कोशिश पर दोस्‍त का खुलासा, कहा- सुबह 4 बजे मैं किचन में जा रहा था, तभी देखा...

पत्‍नी हसीन जहां से विवाद के चलते मोहम्‍मद शमी को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा था. उस दौरान उन मन में सुसाइड जैसे विचार भी आने लगे थे  

मोहम्‍मद शमी टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं
authorकिरण सिंह
Wed, 24 Jul 11:09 AM

मोहम्‍मद शमी चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर का कहना है कि सितंबर में उनकी वापसी हो सकती है. स्‍टार भारतीय तेज गेंदबाज भी धमाकेदार वापसी की तैयारी में बिजी है. इस बीच उनके जिगरी दोस्‍त ने उनके बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जिससे हड़कंप मच गया. शमी के दोस्‍त उमेश कुमार ने उनकी सुसाइड की कोशिश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

 

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्‍ट शो में शमी ने दोस्‍त उमेश ने उस डरावनी रात की पूरी कहानी बताई, जब शमी ने सुसाइड की कोशिश की थी. दरअससल शमी की जिंदगी में एक वक्‍त ऐसा आया था कि वो बुरी तरह से टूट गए थे. पूर्व पत्‍नी हसीन जहां के साथ विवाद के चलते वो मानसिक तनाव में थे. हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए थे. ये दौर शमी के करियर का सबसे बुरा दौर भी था, जिसने उन्हें अपनी जान लेने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. अब शमी के दोस्‍त उस दौर में उनकी मानसिक स्थिति पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया-

 

उस दौर में शमी हर चीज से लड़ रहे थे. वो मेरे साथ मेरे घर में रहते थे, लेकिन जब पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप सामने लगे और उस जांच शुरू हुई, तो वह टूट गए. उन्‍होंने कहा कि मैं सब कुछ बर्दाश्‍त कर सकता हूं, मगर मेरे देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप नहीं. खबरों में ये भी आया कि वो उस रात कुछ बड़ा करना चाहता थे (अपनी जिंदगी को खत्‍म).

 

19वें फ्लोर की बालकनी में खड़े थे शमी

 

उमेश ने उस रात के बारे में बताते हुए कहा-

 

सुबह के करीब चार बजे थे, जब मैं पानी पीने के लिए उठा. मैं किचन में जा रहा था, तभी मैंने देखा कि वो बालकनी में खड़े थे. हम 19वें फ्लोर पर रहते थे. मैं समझ गया कि क्‍या होने वाला है. मुझे लगता है कि वो रात शमी के करियर की सबसे लंबी थी. एक दिन बाद जब हम बात कर रहे थे, तो उसके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया था कि मामले की जांच कर रही समिति से उन्‍हें क्लीन चिट मिल गई है. वो शायद उस दिन उससे ज़्यादा खुश थे , जितना वो वर्ल्‍ड कप जीतने पर होते.

 

शमी को वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वो खेले और वर्ल्‍ड कप के बाद उन्‍हें आराम दिया गया. फरवरी में शमी को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा, जिस वजह से वो ना तो आईपीएल खेल पाए और ना ही टी20 वर्ल्‍ड कप, मगर अब वो वापसी की राह पर हैं.  
 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: अजिंक्‍य बने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास के सबसे युवा अध्‍यक्ष, अजीत अगरकर-पारस म्‍हाम्‍ब्रे ने किए वोट

Women's Asia Cup: स्‍मृति मांधना ने नेपाल के खिलाफ क्‍यों नहीं की बैटिंग? टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद किया खुलासा

'मैं हैरान हूं कि हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहा जाता है', घरेलू क्रिकेट ना खेलने पर पूर्व कोच ने लगाई वर्ल्‍ड चैंपियन को फटकार

लोकप्रिय पोस्ट