icon

मोहम्मद शमी को कोलकाता की अदालत ने दिया बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने देने होंगे इतने रुपए

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का करियर फिलहाल टॉप पर है. पत्नी हसीन जहां के साथ हुए विवाद के चलते शमी को बड़ा झटका लगा था जिसके बाद वो किसी तरह खुद को खेल में वापस लाने में कामयाब रहें. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर हसीन जहां का नाम उनकी जिंदगी में वापस आ चुका है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता की एक अदालत ने अलग रह रही पत्नी हसीन जहां को 50,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. जहां ने चार साल पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर कई आरोप लगाए थे.

मोहम्मद शमी को कोलकाता की अदालत ने दिया बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने देने होंगे इतने रुपए
SportsTak - Tue, 24 Jan 09:27 AM

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का करियर फिलहाल टॉप पर है. पत्नी हसीन जहां के साथ हुए विवाद के चलते शमी को बड़ा झटका लगा था जिसके बाद वो किसी तरह खुद को खेल में वापस लाने में कामयाब रहें. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर हसीन जहां का नाम उनकी जिंदगी में वापस आ चुका है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता की एक अदालत ने अलग रह रही पत्नी हसीन जहां को 50,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. जहां ने चार साल पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर कई आरोप लगाए थे.

 

10 लाख से अब 50,000
अदालत के आदेश के बाद, शमी के जरिए भुगतान की जाने वाली गुजारा भत्ता राशि से जहां खुश नहीं थी और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज से हर महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी. 2018 में, जहां ने 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता के लिए कानूनी मामला दायर किया था जिसमें व्यक्तिगत खर्चों के लिए 7 लाख रुपये और अपनी बेटी के रखरखाव के लिए 3 लाख रुपये शामिल थे. जहां अधिक भुगतान के लिए उच्च न्यायालय में फैसले की अपील कर सकती हैं. शमी-जहां मामले में अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने सोमवार, 23 जनवरी को फैसला सुनाया.

 

क्या था विवाद?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब हसीन ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में शमी पर घरेलू शोषण का आरोप लगाते हुए एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद, शमी पर घरेलू दुर्व्यवहार और हत्या के प्रयास के गैर-जमानती आरोप लगाए गए थे. हसीन जहां ने दावा किया था कि क्रिकेटर और उनके परिवार ने उन्हें प्रताड़ित किया था. जहां ने इंडिया टुडे से उस दौरान कहा था कि, आप पड़ोसियों से पूछ सकते हैं कि शमी के परिवार ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया है. मैं चुप थी क्योंकि वह दो साल से तलाक मांग रहे थे. वह मुझे प्रताड़ित कर रहे थे, उन्होंने मुझे छोड़ने के लिए हर संभव कोशिश की थी."

 

जहां ने यह भी दावा किया कि शमी अलग-अलग फोन नंबरों का इस्तेमाल कर उन्हें फोन पर धमकी दे रहे थे. हालांकि, शमी ने हमेशा जहां के दावों का खंडन किया और यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी ट्वीट कर ये सफाई दे दी कि जहां के आरोप झूठे थे और उन्हें बदनाम करने की साजिश थी. शमी ने इंडिया टुडे से कहा था कि अगर जहां के आरोप सच साबित होते हैं तो वह उनसे माफी मांगने को तैयार हैं.

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 की मेजबानी और भारत के पाकिस्तान में खेलने पर इस तारीख को होगा फ़ैसला

लोकप्रिय पोस्ट