icon

IND vs AUS: वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के बवाल पर मिचेल मार्श ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इसमें क्या बड़ी बात है, ऐसा दोबारा करूंगा

वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को हराने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्रॉफी के साथ जमकर जश्‍न मनाया था. इस दौरान मिचेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठने वाली फोटो काफी वायरल हुई

मिचेल मार्श की वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली फोटो पर बवाल मच गया था
authorकिरण सिंह
Fri, 01 Dec 12:10 PM

बीते दिनों ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्‍ड कप (World Cup) जीता था. इस जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की एक फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आए. उनकी इस फोटो पर बवाल मच गया था. काफी भारतीय फैंस को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई. फैंस के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने भी कहा था कि मार्श की उस तस्‍वीर से उन्‍हें दुख हुआ.  एक फैन ने तो PMO और खेल मंत्रालय को लेटर लिखकर भारत में मार्श के खेलने पर बैन लगाने तक की मांग कर दी थी.


इस बवाल पर मार्श ने पहली बार चुप्‍पी तोड़ी . ऑस्‍ट्रेलिया के SEN रेडियो नेटवर्क से बात करते हुए मार्श से जब पूछा गया कि क्‍या वो दोबारा ऐसा करेंगे तो उन्‍होंने जवाब दिया-


ईमानदारी से कहूं तो हां, शायद. 
 

 

मार्श ने कहा कि उस तस्‍वीर में किसी तरह का अपमान नहीं था. उनका कहना है कि इसमें क्‍या बड़ी बात है. उन्‍होंने इस बारे में बहुत अधिक सोचा भी नहीं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर भी बहुत कुछ नहीं देखा. मार्श वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद ऑस्‍ट्रेलिया लौट गए थे, जबकि उनके कुछ साथी खिलाड़ी 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत में रुक गए थे. मार्श का कहना है कि इस सीरीज ने उनके जश्‍न को फीका कर दिया है.  उनका कहना है कि ये उनके लिए थोड़ा बुरा है, जिन्‍हें सीरीज के लिए रुकना पड़ा, मगर इसका सम्‍मान करना होगा कि वो सब ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज बहुत बड़ी होती है. 

 

जश्‍न के हकदार थे प्‍लेयर्स

मार्श ने आगे कहा कि मगर इसका मानवीय पक्ष भी है. प्‍लेयर्स ने हाल में वर्ल्‍ड कप जीता और शायद वो कुछ समय इसका जश्‍न मनाना और परिवार के साथ वक्‍त बिताने के हकदार थे. उम्‍मीद करेंगे कि फिर से बड़े टूर्नामेंट के बाद बहुत अधिक सीरीज नहीं होगी. स्‍टीव स्मिथ, एडम जैंपा, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, जॉस इंग्लिस और सीन एबॉट सीरीज के लिए भारत में ही रुक गए थे और वो सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का भी हिस्‍सा थे. 

 

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS, 4th T20I Predicted XI: श्रेयस अय्यर की वापसी तो कौन होगा बाहर, जानें चौथे टी20 मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन?

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित सिर्फ टेस्ट तो राहुल को वनडे की कमान, जानें कौन बना टी20 का कप्तान

बड़ी खबर : युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को लगा सदमा, रेस से हुआ बाहर

लोकप्रिय पोस्ट