icon

Miller Catch: सूर्यकुमार यादव ने फाइनल में कैसे लिया हैरतअंगेज कैच, फील्डिंग कोच दिलीप ने खोला राज, कहा- अभ्यास के दौरान उसने...

Miller Catch: सूर्यकुमार यादव ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेविड मिलर का कैच लेकर सभी को चौंका दिया. फील्डिंग कोच दिलीप ने अब उस कैच पर अपना बयान दिया है.

फाइनल में कैच लपकते सूर्यकुमार यादव, कैमरे के सामने टी दिलीप
authorNeeraj Singh
Mon, 01 Jul 06:56 AM

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा 11 साल का सूखा खत्म कर दिया. भारत की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्य ने साउथ अफ्रीका के आखिरी सेट बल्लेबाज डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लेकर सभी को चौंका दिया था. ये वो कैच था जिसने टीम इंडिया को खिताब पर कब्जा करने की दहलीज पर पहुंचा दिया था. ऐसे में अब टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस कैच को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि आखिर सूर्य ने इतना हैरतअंगेज कैच कैसे लिया.

 

टीम इंडिया को जीत के लिए फाइनल ओवर में 16 रन की जरूरत थी. हार्दिक पंड्या ने ऑफ साइड में फुल टॉस गेंद डाली और डेविड मिलर ने उसे सीधे बाउंड्री पार मारने की कोशिश की. लेकिन सूर्य ने कैच को लपका. हवा में उछाला और फिर बाउंड्री के भीतर से अंदर आकर लपक लिया.

 

 

 

कैसे सूर्य ने लिया धमाकेदार कैच


टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप के अनुसार सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिश सेशन में ऐसे 50 कैच लिए हैं. लेकिन मैच में जब वो लम्हा आया तो ये उनके फैसले और जागरूकता के कारण ही मुमकिन हो पाया. सूर्य को पता था कि बाउंड्री की लाइन कहां है. टी दिली ने ये सभी बातें क्रिकेट.कॉम से कहीं.

 

बता दें कि मैच के बाद सूर्य को बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला जो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया. दिलीप ने इस दौरान कहा कि हम बड़े मैचों में कमाल करने की बात कहते हैं. लेकिन हमने आज कमाल ही नहीं किया बल्कि कब्जा जमाया है. जिस तरह से सभी ने पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया वो काबिल ए तारीफ है. सभी ने अपना टैलेंट दिखाया और एक भेड़ियों की ग्रुप की तरह शिकार किया. राहुल और रोहित ने अपना रोल निभाया. लेकिन हम सबने मिलकर इसे पाया है. हम इस मौके पर जय शाह का स्वागत करते हैं जो सूर्य को फील्डिंग मेडल देंगे.

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 सूर्यकुमार यादव के लिए ठीक ठाक रहा. बल्लेबाजी में कुछ अच्छी पारियों के अलावा वो फाइनल में पूरी तरह फेल रहे. टीम पर जब दबाव था तब सूर्य कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 में चैंपियन बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के पोस्ट पर रोहित शर्मा ने दिया शानदार जवाब, कहा - अपने समय में वो…

Team India Captain : रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब भारत के नए टी20 कप्तान का कब होगा ऐलान, सामने आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : टीम इंडिया पर वर्ल्ड चैंपियन बनते ही पैसों की बरसात, BCCI सचिव जय शाह ने 125 करोड़ देने का किया ऐलान

लोकप्रिय पोस्ट