icon

माइकल वॉन ने इंग्लैंड पर जड़ा टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री का आरोप, डांट लगाकर बोले- इंडिया के सामने ऐसे खेलोगे तो...

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. लेकिन आखिरी टेस्ट में उसका लचर खेल देखने को मिला.

माइकल वॉन इंग्लैंड के कप्तान रह चुके हैं.
authorShakti Shekhawat
Wed, 11 Sep 11:02 AM

इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार झेलनी पड़ी. दी ओवल में खेले गए मुकाबले में उसे आठ विकेट से शिकस्त मिली. इस नतीजे के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन गुस्से में हैं. उनका कहना है कि इंग्लिश टीम जिस तरह से इस मुकाबले में खेलने के लिए उतरी उससे उसने टेस्ट क्रिकेट और श्रीलंका का अनादर किया. वॉन ने साथ ही चेताया कि इस तरह का खेल अगर भारत जैसी टीम के सामने दिखाया जाएगा सबक मिलेगा. इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. लेकिन आखिरी टेस्ट में उसका लचर खेल देखने को मिला. दूसरी पारी में टीम 156 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका ने इसके जवाब में चौथे दिन ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.

 

वॉन ने इंग्लिश अखबार The Telegraph के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने तीसरे टेस्ट में बैटिंग और फील्डिंग पॉजीशन में जरूरत से ज्यादा आक्रामकता दर्शाई और टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री की. श्रीलंका क्रिकेट का अनादर किया.'

 

वॉन बोले- इंग्लैंड आत्म संतुष्ट होकर गंवा रहा सीरीज

 

वॉन ने संकेत दिए कि किस तरह से इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय में अपने आक्रामक रवैये के चलते सीरीज गंवाई हैं. उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड ने अच्छे खेल के बाद आत्म संतुष्ट हो जाने की आदत सी बना ली है. मुझे लगता है कि एशेज 2023 की शुरुआत और इस साल की शुरुआत में राजकोट में उन्होंने ऐसा किया. 2025 में होने वाले मुश्किल टेस्ट से पहले इन्हें देखकर इंग्लिश टीम को जाग जाना चाहिए. भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने इस तरह का खेल दिखाया तो वे बच नहीं पाएंगे.'

 

इंग्लैंड को अगले साल करना है भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामना

 

इंग्लैंड को साल 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों से खेलना है. पहले घर पर जून से उसकी भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. इसके बाद साल के आखिर में उसे ऑस्ट्रेलिया जाना है. यहां पर भी पांच टेस्ट खेले जाएंगे. इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. साथ ही 2017-18 के बाद से एशेज उसके पास नहीं है. इस अवधि में 2019 व 2023 में दो बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई और एशेज को अपने पास रखा. वहीं ऑस्ट्रेलिया में उसे 2017-18 और 2021-22 में 4-0 के अंतर से दो बार शिकस्त मिली.

 

ये भी पढ़ें

विनेश फोगाट ने पीटी ऊषा पर पेरिस ओलिंपिक में पॉलिटिक्स का लगाया गंभीर आरोप, कहा- एक पिक्चर खींची और...

IND vs BAN: यश दयाल इन दो बॉलर्स को पछाड़कर बने टीम इंडिया का हिस्सा, अगरकर ने जनवरी में शुरू कर दी थी योजना, सामने आई पूरी कहानी

IND vs BAN: भारत को टेस्ट में मात देने को बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को रौंदने वाले हीरो ने कर दिया खुलासा

लोकप्रिय पोस्ट