icon

Mayank Yadav: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सेलेक्टर्स के राडार पर था यह तूफानी बॉलर, T20 World Cup का मिलेगा टिकट!

मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर के के स्पैल में नौ बार 150 से ऊपर की स्पीड से गेंद फेंकी थी. सबसे तेज गेंद 156 KMPH की थी.

मयंक यादव (दाएं से दूसरे) दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
authorShakti Shekhawat
Sun, 31 Mar 03:38 PM

आईपीएल 2024 में 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में मयंक यादव ने सनसनाती बॉलिंग से धूम मचा दी. उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट लिए. मयंक ने चार ओवर के के स्पैल में नौ बार 150 से ऊपर की स्पीड से गेंद फेंकी थी. उनकी स्पीड के आगे पंजाब के बल्लेबाज टिक ही नहीं पा रहे थे. जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को इस तूफानी भारतीय बॉलर ने अपने आईपीएल डेब्यू पर शिकार बनाया. मयंक के पास अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा मौका है.

 

आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक कुछ महीनों पहले भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान सेलेक्टर्स के राडार पर थे. अजीत अगरकर ने घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का नाम काफी सुना था. मयंक ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में 153 की स्पीड से बॉल डाली थी. इसके बाद अगर दिल्ली में आकर मयंक की बॉलिंग देखना चाहते थे. लेकिन दिल्ली का यह युवा पूरी तरह से ठीक नहीं हो सका. पहले जनवरी तक उनके फिट होने की खबर थी. लेकिन इसमें देरी हो गई. वे बगल में खिंचाव से जूझ रहे थे.

 

 

 मयंक यादव ने इंग्लैंड सीरीज मिस करने को लेकर दी इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बात करते हुए निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था,

 

मैं एक पैर पे खेल जाता अगर मैं 60 फीसदी भी रेडी होता.

 

मयंक के पास टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका

 

मयंक को जल्द ही फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी की जगह पक्की नहीं है. मोहम्मद शमी पहले से ही अनफिट हैं तो एक वैकेंसी भी हैं. अगर आईपीएल 2024 में वह अपने पहले वाले खेल को बनाए रखते हैं तो अमेरिका-वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में नज़र आ सकते हैं.

 

ऋषभ पंत के क्लब से निकले हैं मयंक

 

मयंक यादव साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. वे दिल्ली के सोनेट क्लब से निकलकर आए हैं. यही वह क्लब है जहां से ऋषभ पंत भी निकले हैं. बताया जाता है कि जब मयंक को पिछले आईपीएल सीजन में इंजरी हुई थी तब कई टीमें उन्हें लेने के लिए उत्सुक थीं. लेकिन लखनऊ ने उन्हें रिलीज नहीं किया था.

 

ये भी पढ़ें

बाबर आजम को कप्‍तानी, शाहीन अफरीदी की नाराजगी, वसीम-आमिर के यूटर्न से उथलपुथल, जानिए पिछले एक सप्‍ताह में पाकिस्‍तान क्रिकेट में क्‍या-क्‍या हुआ
IPL 2024 - मयंक यादव ने डेब्यू पर IPL इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाजों में बनाई अपनी जगह, डेल स्टेन-कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा
IPL 2024: हार्दिक पंड्या की हूटिंग करने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा MCA!सिक्‍योरिटी को ऑर्डर देने के पीछे मुंबई क्रिकेट ने बताया सच

लोकप्रिय पोस्ट