icon

आर अश्विन पर 100वें टेस्ट से पहले दिग्गज क्रिकेटर का जोरदार हमला, कहा- फोन किया तो उसने काट दिया, यह तो इज्जत मिलती है

भारत के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने दावा किया कि रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने 100वें टेस्ट के लिए फोन किया था लेकिन कॉल काट दी गई.

आर अश्विन ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था.
authorShakti Shekhawat
Wed, 06 Mar 02:58 PM

R Ashwin vs Laxman Shivaramakrishan: रविचंद्रन अश्विन 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट से वे यह उपलब्धि हासिल करेंगे. लेकिन अश्विन के 100वें टेस्ट से पहले पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारतीय टीम के सितारे को लेकर तीखी बात कही है. उन्होंने दावा किया कि आर अश्विन ने उनके फोन नहीं उठाए और मैसेज का जवाब भी नहीं दिया. लक्ष्मण का कहना है कि उन्होंने 100वें टेस्ट की बधाई के लिए फोन और मैसेज किए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की.

 

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने एक खेल पत्रकार के ट्वीट के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,

 

100वें टेस्ट के लिए बधाई देने को उसे कॉल किए थे. उसने मेरे कॉल काट दिए. उसे मैसेज भेजा, जवाब नहीं आया. पूर्व क्रिकेटर्स को यह तो इज्जत मिलती है.

 

 

अश्विन पर निशाना साधा तो हुए ट्रोल

 

भारत के लिए नौ टेस्ट और 16 वनडे खेलने वाले लक्ष्मण को अपने इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स की नाराजगी झेलनी पड़ी. कई लोगों ने उन्हें करियर के आंकड़ों के जरिए घेरने की कोशिश की. साथ ही बताया कि वे अश्विन के आलोचक रहे हैं तो उनका फोन क्यों उठाया जाएगा. इस पर लक्ष्मण ने जवाब दिया,

 

सम्मान केवल सुसंस्कृत लोगों से ही मिलता है. बता दूं कि मैं इससे पहले उनके एक्शन में मामूली से सुधार के लिए ट्वीट कर रहा था और उनकी आलोचना नहीं कर रहा था. अगर लोग समझ पाते थे.

 

 

लक्ष्मण अश्विन की कर चुके हैं आलोचना

 

लक्ष्मण ने साथ ही ट्रोल करने वाले लोगों से पूछा कि क्या उनमें से किसी ने उनके नौ टेस्ट और 16 वनडे से ज्यादा खेल रखे हैं. इस पूर्व क्रिकेटर ने काफी पहले अश्विन की बॉलिंग पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या वे SENA देशों में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा था, 'अगर सीएसके और एमएसडी नहीं होते तो उसे लंबा इंतजार करना होता क्योंकि हरभजन सिंह उस समय अच्छी बॉलिंग कर रहे थे. भारत के लिए खेले तो इंडिया सीमेंट छोड़ दी और विरोधी कंपनी केमप्लास्ट जॉइन कर ली. महान आदमी ने क्या वफादारी दिखाई. आपको उसका मंदिर बनाना चाहिए. एक पूरी सफेद गेंद के स्टेट टूर्नामेंट में लेग स्पिन बॉलिंग की. कोई और होता तो बाहर कर दिया जाता.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव, रांची में फ्लॉप रहे सितारे को निकाला, इस स्टार को किया शामिल
रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल पर दिए बयान पर इंग्लिश खिलाड़ी को सिखाया सबक, बोले- हमारी टीम में पंत था, शायद...
टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का दबा हुआ दर्द आया बाहर, कहा - जबसे लीडर बना हूं मुझे कभी भी...

लोकप्रिय पोस्ट