icon

Kumar Kushagra Exclusive: भूखे बैठ IPL Auction देखा, 7.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने लिया तो झर-झर बहने लगे आंसू, धोनी की तरह धमाल मचाने का है सपना

Kumar Kushagra IPL 2024: 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. वे ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं.

कुमार कुशाग्र (दाएं) को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मोटी रकम में लिया था.
authorNitin Srivastava
Sat, 16 Mar 06:45 PM

आईपीएल 2024 में झारखंड के चार विकेटकीपर बल्लेबाज दम दिखाएंगे. महेंद्र सिंह धोनी 2008 से खेल रहे हैं और इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इशान किशन 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं और वे इस बार मुंबई इंडियंस के साथ हैं. इन दो धुरंधरों के साथ पहली बार इस आईपीएल सीजन में दो नौजवान भी खेलते दिखेंगे. एक है 21 साल के रॉबिन मिंज जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. दूसरे का नाम है कुमार कुशाग्र जो 19 साल के हैं और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. कुमार ने पिछले कुछ साल में  घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इससे उन्हें काफी सुर्खियां मिलीं. इसका नतीजा रहा कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें लेने के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

 

कुशाग्र को लेने के लिए सीएसके, गुजरात टाइटंस और दिल्ली के बीच मुकाबला देखने को मिला था. शुरुआत पांच बार की चैंपियन चेन्नई की थी लेकिन बाजी दिल्ली ने मारी जिसने इस युवा कीपर बल्लेबाज को लेने के लिए 7.2 करोड़ रुपये खर्च किए. वे एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते दिख सकते हैं. 


कुशाग्र ने बताया आईपीएल ऑक्शन वाले दिन क्या हुआ

 

कुशाग्र ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले स्पोर्ट्स तक से बातचीत में ऑक्शन वाले दिन का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि उस दिन वह सुबह से ही ऑक्शन देख रहे थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन शाम को नाम आया. उन्होंने कहा,

 

नर्वस तो नहीं था लेकिन एक्सपेक्टेशन थी कि बहुत सारे मैचेज में परफॉर्मेंस अच्छा रहा है तो इस साल पिक हो जाऊं. उस टाइम तो कमरे में अकेले ही बैठा हुआ था और सुबह से इंतजार ही कर रहा था कि नाम कब आए. मेरा नंबर 55 था. लेकिन नाम बहुत लेट हो गया. शाम को पांच बजे आया तो मैं भूखा बैठा हुआ था कि अब आ जाए. मेरा नाम बहुत लेट आया लेकिन जब आया तो बहुत खुशी हुई.

 

कुमार कुशाग्र ने IPL कॉन्ट्रेक्ट मिलने पर मां को किया पहला फोन

 

कुशाग्र ने बताया कि आईपीएल ऑक्शन में नाम आने के बाद उन्होंने सबसे पहले मां को फोन किया. ऑक्शन में चुने जाने की उन्हें खुशी थी और वे दोनों ही रो रहे थे. कुशाग्र ने कहा कि उनकी मां का सपना था कि वह एक अच्छी आईपीएल टीम में खेले और उसे ट्रॉफी जिताए. कुशाग्र झारखंड से आने वाले लगभग सभी क्रिकेटर्स की तरह ही धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. उनके बारे में पूछे जाने पर इस युवा ने कहा,

 

उनके जैसे परफॉर्म करने का प्रेशर तो नही है. लेकिन बचपन से वे हमारे आदर्श हैं. जो भी वो करते हैं सब उन्हें कॉपी करना चाहते हैं फिर चाहे कीपिंग स्किल्स हो या बैटिंग स्किल्स. हम लोग अपने आप पर भरोसा करेंगे तो अच्छा कर सकते हैं. 
 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के कमेंटेटर्स का ऐलान, हिंदी में 19 तो इंग्लिश में 26 दिग्गज शामिल, ये 5 सितारे पहली बार आएंगे नज़र
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटरों को क्यों बुरी नहीं लगती कप्तान रोहित शर्मा की बात, कुलदीप यादव ने बताया सच, कहा- जो भी वो बोलते हैं...
IPL 2024: 'ये थोड़ा सर्कस की तरह है', 8 साल बाद IPL में वापसी करने वाले मिचेल स्टार्क का चौंकाने वाला बयान, KKR को लेकर कह दी बड़ी बात

लोकप्रिय पोस्ट