icon

World Cup 2023 के सबसे धीमे बल्लेबाज बने केएल राहुल, 49 डॉट गेंदों से अनचाहे रिकॉर्ड में सबसे आगे आया उनका नाम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के नाम सबसे धीमी फिफ्टी का रिकॉर्ड जुड़ा.

केएल राहुल
authorSportsTak
Sun, 19 Nov 06:38 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की धीमी बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी. भारत ने पहले 10 ओवर के बाद बाकी 40 ओवर में सिर्फ चार चौके लगाए. जिसमें केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर रहा. राहुल ने अपनी पारी के दौरान 86 गेंदों में फिफ्टी जड़ी और अब वह वर्ड कप 2023 में सबसे धीमी फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में राहुल ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ डाला.

 

राहुल ने जड़ी सबसे धीमी फिफ्टी 

 

दरअसल, पारी के 11वें ओवर तक भारत के 81 रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया. अब राहुल विकेट बचाने के चलते इतना धीमा खेल गए कि उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. राहुल ने 86 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. जबकि केन विलियमसन ने इसी वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ 81 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. इतना ही नहीं राहुल ने 107 गेंदों में एक चौके से 66 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने 49 गेंद डॉट खेल डाली. यही कारण है कि उनके नाम ये रिकॉर्ड जुड़ गया है. वहीं वर्ल्ड कप में सबसे धीमी फिफ्टी जड़ने वाले राहुल चौथे बल्लेबाज बन गए.

 

 

विश्व कप में भारत के लिए सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-

 

सौरव गांगुली - 104 गेंद में फिफ्टी बनाम बांग्लादेश, 2007
मोहम्मद कैफ - 98 गेंद में फिफ्टी बनाम न्यूजीलैंड, 2003
अजय जड़ेजा - 92 गेंद में फिफ्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1999
सौरव गांगुली - 91 गेंद में फिफ्टी बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1999
केएल राहुल - 86 गेंद में फिफ्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023

 

भारत ने बनाए 240 रन 


वहीं मैच की बात करें तो केएल राहुल (66) और विराट कोहली (54) की फिफ्टी से टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में ऑलआउट होने तक 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मिचेल स्टार्क, दो-दो विकेट जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एक-एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने भी चटकाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 
World Cup Final में चौके-छक्का लगाना भूली टीम इंडिया, 30 ओवर में आई केवल दो बाउंड्री, बनाया घटिया रिकॉर्ड

विराट कोहली ने World Cup Final में वो कर दिखाया, जो 48 साल के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया
IND vs AUS: विराट कोहली ने इस महान बल्लेबाज को छोड़ा पीछे, वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

लोकप्रिय पोस्ट