icon

KKR vs RCB : विराट कोहली को फुलटॉस में आउट करने वाले हर्षित राणा ने दी पूरे मामले की सफाई, मैच के बाद कहा - मेरे ख्याल से अंपायर को...

Virat Kohli Wicket Controversy : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली को धीमी फुलटॉस गेंद पर आउट करने वाले हर्षित राणा ने मैच के बाद बताया पूरा प्लान.

केकेआर के सामने आउट होने के बाद अंपायर से बहस करते विराट कोहली और दूसरी तरफ हर्षित राणा
authorShubham Pandey
Mon, 22 Apr 07:25 AM

KKR vs RCB, Virat Kohli Wicket Controversy : केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के दौरान विराट कोहली का विकेट चर्चा का विषय बना. कमर के पास वाली गेंद को क्रीज से बाहर खेलने पर कोहली नाकाम रहे और गेंदबाज हर्षित राणा की आसान सा कैच दे बैठे. इसके बाद थर्ड अंपायर ने जब सब कुछ जांचकर कोहली को आउट दिया तो वह मैदान में काफी गुस्सा नजर आए और ड्रेसिंग रूम तक जाते-जाते बल्ला दे मारा जबकि मैच के बाद भी ब्रॉडकास्टर टीम से इस मुद्दे पर बात करते नजर आए. हालांकि अब पूरे मामले पर केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने सफाई दे डाली है.

 

कैसे आउट हुए विराट कोहली ?


दरअसल, 223 रनों के चेज में पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद हर्षित राणा ने विराट कोहली की तरफ स्लो फुलटॉस फेंकी, इस पर कोहली चकमा खा गए और गेंद कोहली के बल्ले से लगकर आसानी से हर्षित के हाथों में चली गई. कोहली ने आउट दिए जाने से पहले ही रिव्यू का इशारा किया लेकिन तब तक मैदानी अंपायर ने खुद इसे रिव्यू करने का सोचा. थर्ड अंपायर ने रिव्यू किया और नियम के मुताबिक़ विराट कोहली की कमर की हाइट 1.04 मीटर से गेंद को नीचे 0.92 मीटर पाया गया. जिससे कोहली को आउट करार दे दिया गया. हालांकि कोहली और उनकी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस फैसे से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए.

 

हर्षित राणा ने क्या कहा ?


अब विराट कोहली को आउट करने वाले हर्षित राणा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

मेरे ख्याल से वह अंपायर्स का फैसला था और उस पर हम क्या कोई भी कुछ नहीं सकता है. मेरे लिए तो उनकी विकेट मिली जाहिर सी बात है कि हम अभी खुश थे. बाकी अंपायर के फैसले पर ना ही हम कोई कॉल कर सकते हैं और ना ही कोई और कॉल कर सकता है. मैंने विराट भाई के लिए कोई अलग प्लान नहीं बनाया था और जो प्लान हर एक बल्लेबाज के लिए होता है. मुझे बस वही करना था. हमारा प्रमुख काम यही था कि आरसीबी के बल्लेबाजों को पेस से दूर रखा जाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs RCB : केकेआर से हार के बाद RCB के खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस से पहले भागे होटल, रीस टॉप्ली ने कहा - मुझे अकेले छोड़कर...

Virat Kohli Out : कोहली को आउट दिए जाने पर एक रन से हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - नियम हैं तो उसे…

Virat Kohli : IPL 2024 की क्या है ये नई तकनीक और नियम? जिससे विराट कोहली आउट होने से झल्लाकर गए पवेलियन, जानें पूरा मामला

लोकप्रिय पोस्ट