icon

Virat Kohli Video : रिंकू सिंह सहित KKR के युवा प्लेयर्स ने कोहली को घेरा, जमीन पर बैठकर लिए 'विराट' टिप्स, दिल जीत लेगा ये Video

IPL 2024, Virat Kohli Video : आईपीएल 2024 सीजन में खुद के आउट होने और आरसीबी की एक रन से हार के बाद विराट कोहली ने केकेआर के खिलाड़ियों को दिए टिप्स,

RCB की हार के बाद केकेआर के खिलाड़ियों को टिप्स देते विराट कोहली
authorShubham Pandey
Mon, 22 Apr 12:20 PM

Virat Kohli Video : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली जैसे ही केकेआर के सामने कमर से अधिक उंचाई वाली फुलटॉस गेंद पर आउट हुए. उसके बाद से कोहली को आउट और नॉट आउट दिए जाने की चर्चा जारी है. कोहली के आउट होने के बाद उनकी टीम आरसीबी को केकेआर के सामने 223 रनों के चेज में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा, इस तरह खुद के आउट होने के बाद विराट कोहली जहां गुस्से में नजर आए थे. वहीं मैच की समाप्ति के बाद रिंकू सहित केकेआर के अन्य खिलाड़ियों ने विराट कोहली को रोका और जमीन पर बैठकर शानदार टिप्स लिए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

 

विराट कोहली ने दिए ख़ास टिप्स 


दरअसल, केकेआर के सामने जैसे ही विराट कोहली रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए गए. उसके बाद कोहली अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके और मैदान में अंपायर से बहस करते नजर आए. इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम के पास जाकर कोहली ने जमीन पर बल्ला दे मारा जबकि हाथ से पास में रखे कूड़ेदान को भी गिरा दिया. हालांकि बाद में कोहली का गुस्सा शांत हुआ और वह केकेआर के खिलाड़ियों द्वारा घेर लिए गए. रिंकू सिंह सहित केकेआर के अन्य खिलाड़ी मैदान में घेरा बनाकर बैठ गए. जबकि विराट कोहली खड़े होकर सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट की ख़ास टिप्स देते नजर आए. कोहली के इसी वीडियो ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया.

 

 

आरसीबी का हार से हुआ बुरा हाल  


वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी को आखिरी बॉल पर जीत के लिए तीन रन की दरकार थी. तभी लॉकी फर्ग्युसन ने शॉट खेला लेकिन एक ही रन से सके. जिससे केकेआर ने 222 रन बनाने के बाद आरसीबी को 221 रन पर रोककर एक रन से मैच अपने नाम कर डाला. जिससे आरसीबी को लगातार इस सीजन में छठवीं हार का सामना करना पड़ा और अब उनकी टीम कहीं न कहीं आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली लीगल तरीके से आउट थे', नवजोत सिंह सिद्धू को इरफ़ान पठान का करारा जवाब, बताया इस मामले का पूरा 'झोल'

Virat Kohli Wicket Controvesry : 'विराट कोहली हैं नॉटआउट', नवजोत सिंह सिद्धू ने ठोका दावा, जानिए कैसे 3 पॉइंट से IPL नियम की उड़ाई धज्जियां

RCB फैंस का फिर टूटा सपना! IPL 2024 सीजन में ट्रॉफी की रेस से विराट कोहली की टीम बाहर? जानें कैसे बने बुरे समीकरण

लोकप्रिय पोस्ट