icon

KKR-SRH Qualifier-1 Reserve Day : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों में रिजर्व डे है या नहीं? आपके इस कंफ्यूजन को ये खबर पूरी तरह दूर कर देगी

KKR-SRH Qualifier-1 Reserve Day : आईपीएल 2024 सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में रिजर्व डे है या नहीं, जानिए नियम.

KKR vs SRH मैच में गेंदबाजी करके आंद्रे रसेल
authorShubham Pandey
Tue, 21 May 02:13 PM

KKR-SRH Qualifier-1 Reserve Day : आईपीएल 2024 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इसको लेकर फैंस के बीच रिजर्व डे की चर्चा चारों तरफ चल रही है. सभी के मन में ये सवाल गोते लगा रहा है कि केकेआर और हैदराबाद के बीच प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है या नहीं. इसका जवाब आईपीएल के प्लेइंग कंडीशन के एक नियम से सामने आया है.


क्वालीफायर-वन में क्या है रिजर्व डे ?


दरअसल, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों को बीसीसीआई ने अपने आईपीएल के नियम में उसी दिन कराने पर पूरा जोर दिया है. आईपीएल प्लेइंग कंडीशन के 13.7.3 नियम के अनुसार अगर किसी प्लेऑफ मुकाबले में बारिश बाधा डालती है तो 120 मिनट का एक्सट्रा टाइम रखा गया है. इसका मतलब यह है कि अगर मैच बारिश या खराब मौसम या फिर किसी भी वजह से देर से शुरू होता है तो मैच को उसी दिन खत्म करने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त मिलेंगे. मान लीजिए शाम 7:30 बजे शुरु होने वाला मैच 9:30 भी शुरु होता है, तो भी ओवर नहीं काटे जाएंगे और पूरे 20 ओवर का मैच होगा. इतना ही नहीं अगर किसी वजह से प्लेऑफ का मुकाबला निर्धारित दिन में समाप्त नही होता है. तब फिर इसमें रिजर्व डे नहीं है. जबकि रिजर्व डे का प्रावधान सिर्फ फाइनल मैच के लिए रखा गया है.

 


अगर रिजर्व डे भी नहीं हुआ मैच तो क्या होगा ?


अगर मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धुल जाता है  यानि रिजर्व डे भी नहीं खेला जाता है तो ऐसे में पॉइंट टेबल में ऊपर की टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. जिसके चलते केकेआर की टीम नंबर एक पर है तो वह बिना क्वालीफायर वन खेले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

 

अहमदाबाद का मौसम रहेगा पूरी तरह साफ़ 


वहीं केकेआर और हैदराबाद के बीच हालांकि मौसम पर नजर डालें तो अहमदाबाद में कुछ समय पहले बारिश आकर जा चुकी है. जिससे गुजरात का मैच बारिश से पूरी तरह धुल गया था. जबकि मौसम विभाग के अनुसार हीटवेव (गर्म हवाएं) जारी रहेंगी और मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा. जिससे फैंस को क्वालीफायर-वन मुकाबला तय समय शाम के साढ़े सात बजे से देखने को मिल सकता है. केकेआर की टीम जहां तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी में कब्जा जमाने के लिए फाइनल में जाना चाहेगी. वहीं हैदराबाद की टीम दूसरी बार आईपीएल खिताब को अपने नाम करने के लिए फाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs SRH Qualifier-1 : बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो भी फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस नियम से रिजर्व डे की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में कछुए की चाल से रन बनाने वाले ये धुरंधर बल्लेबाज, जिनके नाम दर्ज है सबसे धीमें स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024 : 'टाइम उसका खराब होता है, जिसके...', रिंकू सिंह का टीम इंडिया से बाहर होने के बाद छलका दर्द, दिया ये बेबाक बयान

लोकप्रिय पोस्ट