icon

DC vs KKR: 18 छक्के, 22 चौके, 272 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मचाई धमाचौकड़ी, IPL 2024 में 8 दिन में दूसरी बार आई रनों की सुनामी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरीन (85), अंगकृष रघुवंशी (54), आंद्रे रसेल (41) और रिंकू सिंह (26) के दम 272 रन का स्कोर बनाया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन बनाए.
authorShakti Shekhawat
Wed, 03 Apr 10:10 PM

KKR Score vs DC: आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों की मौज जारी है. 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 का स्कोर खड़ा कर इतिहास रचा. अब आठ दिन बाद यानी 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रनों की बारिश की. उससे बल्लेबाजों ने विशाखापतनम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 272 रन ठोक दिए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इस तरह से आठ दिन में आईपीएल के दो सबसे बड़े स्कोर बन गए. इस सीजन से पहले 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रिकॉर्ड था जिसने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड 10 साल तक बरकरार रहा लेकिन आईपीएल 2024 में दो बार टूटा जबकि अभी इस सीजन 58 मुकाबले बचे हुए हैं.

 

कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में सुनील नरीन (85), अंगकृष रघुवंशी (54), आंद्रे रसेल (41) और रिंकू सिंह (26) की पारियों के दम 272 रन का स्कोर खड़ा किया. केकेआर की तरफ से 18 छक्के और 22 चौके लगे. आईपीएल में एक टीम की ओर से सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है जिसने 2013 में पुणे के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे जिनमें से 17 तो अकेले क्रिस गेल ने मारे थे. केकेआर की ओर से सुनील नरीन ने सबसे ज्यादा सात छक्के उड़ाए. उनके अलावा रघुवंशी, रसेल और रिंकू ने तीन-तीन सिक्स लगाए.
 

आईपीएल के पांच सबसे बड़े स्कोर

स्कोरटीमखिलाफसीजन
277/3सनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंस2024
272/7कोलकाता नाइट राइडर्सदिल्ली कैपिटल्स2024
263/5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपुणे वॉरियर्स इंडिया2013
257/5लखनऊ सुपर जायंट्सपंजाब किंग्स2023
248/3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरगुजरात लॉयंस2016

 

आईपीएल में चौथी बार एक पारी में 250 से ऊपर का स्कोर बना है. हैदराबाद के 277, कोलकाता के 272 और आरसीबी के 263 के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 में 257 का स्कोर बनाया था. वहीं आरसीबी केवल दो रन से दूसरी पारी 250 का आंकड़ा पार करने चूक गई थी. उसने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 248 रन बनाए थे.

 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL में सर्वोच्च स्कोर

स्कोरटीमसीजन
272/7कोलकाता नाइट राइडर्स2024
223/3चेन्नई सुपर किंग्स2023
222/5चेन्नई सुपर किंग्स2012
222/2राजस्थान रॉयल्स2022
219/2सनराइजर्स हैदराबाद2020

 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

 

कोलकाता के 272 रन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 223 रन का था जो चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में बनाया था. चेन्नई ने ही इस टीम के खिलाफ 2012 में 222 का स्कोर भी बना रखा था. राजस्थान रॉयल्स ने भी इस टीम के खिलाफ 222 बनाए थे जो 2022 में आए थे.

 

ये भी पढ़ें

DC vs KKR: 6,6,4...सुनील नरेन ने इशांत शर्मा को हर एंगल से ठोके रन, गेंदबाज का बना मजाक, मुंह से निकली गाली
मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत, टीम का सुपरस्टार खिलाड़ी खेलने को तैयार, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बढ़ाएगा हार्दिक पंड्या की ताकत
श्रीलंका ने एक तीर से किए दो शिकार, बांग्लादेश का सफाया कर जीती सीरीज, पाकिस्तान को WTC Standings में पटका

लोकप्रिय पोस्ट