icon

केदार जाधव 38 साल की उम्र में बने रनमशीन, 26 चौके-छक्कों से ठोके 182 रन, 8 पारियों में उड़ाए 793 रन

केदार जाधव ने जनवरी 2023 में असम के खिलाफ मुकाबले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चार साल बाद वापसी की थी. इसके बाद से वे लगातार रन बरसा रहे हैं.

केदार जाधव 38 साल की उम्र में भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे.
authorShakti Shekhawat
Sun, 14 Jan 05:28 PM

केदार जाधव फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन मशीन बने हुए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र की ओर से 182 रन की धमाकेदार पारी खेली. झारखंड के खिलाफ मैच में केदार जाधव ने 216 गेंद का सामना किया और 21 चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेली. उनके अलावा अंकित बावने ने लगातार दूसरा शतक लगाया तो पवन शाह ने भी सैकड़ा लगाया और महाराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर बढ़त बना ली. लेकिन 28 साल के जाधव का खेल सबसे ज्यादा ध्यान बटोर रहा है. जनवरी 2023 में उन्होंने चार साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की और तब से उन्हें इस फॉर्मेट में रोकना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो गया है.

 

केदार ने जनवरी 2023 में असम के खिलाफ मुकाबले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की थी. तब से उन्होंने आठ पारियां इस फॉर्मेट में खेली हैं और इनमें 283, 56, 15, 71, 128, 2, 56, 182 रन की पारियां उनके बल्ले से निकली हैं. अपनी वापसी वाले मुकाबले में वह 283 रन बनाकर प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. पिछले रणजी सीजन में उन्होंने असम के खिलाफ 21 चौके व 12 छक्के लगाकर 283, तमिलनाडु के खिलाफ 56 व 15, हैदराबाद के खिलाफ 71, मुंबई के खिलाफ 128 व 2 रन बनाए. इसके जरिए उन्होंने चार मैच में 92.50 की औसत से 555 रन बनाए. वह तब महाराष्ट्र की ओर से सर्वाधिक रन स्कोरर रहे थे.

 

केदार का रणजी 2024 में भी जोरदार आगाज

 

केदार ने 2024 सीजन का आगाज भी बढ़िया अंदाज में किया. मणिपुर के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में 56 रन की पारी खेली. इसी फॉर्म को झारखंड के खिलाफ भी जारी रखा और दूसरे मैच में शतक ठोक दिया. इस तरह जाधव  वापसी के बाद आठ पारियों में 793 रन उड़ा चुके हैं. इनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.

 

फर्स्ट क्लास में कमाल है जाधव

 

जाधव का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 83 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.14 की औसत और 70.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 5777 रन बनाए हैं. 16 शतक और 23 अर्धशतक इस फॉर्मेट में उनके नाम हैं. 2007-08 के सीजन से उन्होंने डेब्यू किया था. हालांकि वह भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेल सके. हालांकि 73 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मैच वे टीम इंडिया के लिए खेले हैं.

 

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका क्रिकेट में बवाल, डीन एल्गर ने खराब बर्ताव के चलते लिया संन्यास, कोच ने खिलाने से किया था इनकार!
रियान पराग ने लगातार ठोका दूसरा शतक, 25 पर तीन विकेट खोने वाली टीम के बने संकटमोचक, केरल को मिला करारा जवाब
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज

लोकप्रिय पोस्ट